टांगी से काट कर महिला की हत्या
गुमला. गुमला सदर थाना के समसेरा गांव निवासी अनीता देवी (45) की अज्ञात अपराधियों ने टांगी से काट कर हत्या कर दी. घटना रविवार रात की है. हत्या के कारणों का पता नहीं चला है. लेकिन आशंका व्यक्त की जा रही है कि डायन-बिसाही या जमीन विवाद में हत्या की गयी है. मामले में पुलिस […]
गुमला. गुमला सदर थाना के समसेरा गांव निवासी अनीता देवी (45) की अज्ञात अपराधियों ने टांगी से काट कर हत्या कर दी. घटना रविवार रात की है. हत्या के कारणों का पता नहीं चला है. लेकिन आशंका व्यक्त की जा रही है कि डायन-बिसाही या जमीन विवाद में हत्या की गयी है.
मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए गुमला सदर अस्पताल भेज दिया है. रविवार को शाम पौने सात बजे तक अनीता देवी अपने भतीजा कृष्णा महतो के घर में थी. घर लौटने के दौरान रास्ते में अज्ञात अपराधियों ने टांगी से वार कर उनकी हत्या कर दी.