पानीशानी बी टीम रही विजेता

पानीशानी बी टीम रही विजेता पालकोट. स्व कुशल लकड़ा मेमोरियल हॉकी टूर्नामेंट का फाइनल मैच मंगलवार को खेला गया. जिसमें पानी शानी ए टीम बनाम पानीशानी बी टीम के बीच खेला गया. जिसमें पानीशानी बी टीम एक गोल से विजयी रही. मुख्य अतिथि कुलुकेरा मुखिया अनुप लकड़ा द्वारा विजेता टीम को पुरस्कार देकर सम्मानित किया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 20, 2015 6:03 PM

पानीशानी बी टीम रही विजेता पालकोट. स्व कुशल लकड़ा मेमोरियल हॉकी टूर्नामेंट का फाइनल मैच मंगलवार को खेला गया. जिसमें पानी शानी ए टीम बनाम पानीशानी बी टीम के बीच खेला गया. जिसमें पानीशानी बी टीम एक गोल से विजयी रही. मुख्य अतिथि कुलुकेरा मुखिया अनुप लकड़ा द्वारा विजेता टीम को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. मौके पर प्रभुदयाल किस्पोट्टा, सुदर्शन लकड़ा, सुलेमान कुजूर सहित सैकड़ों खेलप्रेमी मौजूद थे.प्रगणकों की बैठक 23 कोपालकोट. प्रगंणको की बैठक 23 अक्तूबर को टीपीसी सभागार में 11 बजे से आयोजित की गयी है. जिसमें एनटीआर जमा के संबंध में जानकारी दी जायेगी. जानकारी बीडीओ सरोजऐनी तिर्की ने कहा कि बैठक में सभी प्रगणकों की उपस्थिति अनिवार्य है. बीइइओ राजकुमार सिंह ने सभी शिक्षकों को सूचित किया है कि जो शिक्षक चुनाव डाटा प्रपत्र जमा नहीं किये हैं. वे 23 तक अवश्य जमा कर देंगे.

Next Article

Exit mobile version