:: झाविमो का धरना-प्रदर्शन पांच को
:: झाविमो का धरना-प्रदर्शन पांच को लोहरदगा. झारखंड विकास मोरचा की बैठक किस्को प्रखंड के अंबा टोली गांव में शमसेर अंसारी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में कहा गया कि इस क्षेत्र में अकाल जैसी विकट स्थिति उत्पन्न हो गयी है. इस क्षेत्र को अकाल क्षेत्र घोषित करने की मांग के लिए पांच नवंबर को […]
:: झाविमो का धरना-प्रदर्शन पांच को लोहरदगा. झारखंड विकास मोरचा की बैठक किस्को प्रखंड के अंबा टोली गांव में शमसेर अंसारी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में कहा गया कि इस क्षेत्र में अकाल जैसी विकट स्थिति उत्पन्न हो गयी है. इस क्षेत्र को अकाल क्षेत्र घोषित करने की मांग के लिए पांच नवंबर को जिले के सभी प्रखंडों में धरना-प्रदर्शन किया जायेगा. कहा गया कि इस बार बंधु तिर्की को अपना वोट देकर विजयी बनायें. मौके पर विकास कुमार, मोहिबुल्लाह अंसारी, अल्फ्रेड मिंज, संदीप कुजूर, राजेंद्र उरांव, सत्यदेव उरांव, रमेश उरांव, लुरका मुंडा, तुलवा उरांव, विशेश्वर उरांव, शिवदेव उरांव, मंजू देवी, सुकरी देवी, जितनी देवी, शांति उरांव, राधा देवी, जसमनी उरांव, रामकेश्वर उरांव, प्रदीप उरांव आदि मौजूद थे.