::::: राउरकेला की टीम क्वाटर फाइनल में

::::: राउरकेला की टीम क्वाटर फाइनल में सिमडेगा. सिमडेगा में आयोजित आदिवासी महिला हॉकी प्रतियोगिता में सिमडेगा जिला से शामिल चारो टीम हॉकी सिमडेगा, नव युवक संघ लठाखम्हण, रेंगारी और बनाबिरा की टीम सहित झारखंड से गुमला तथा खूंटी एवं पानपोश(ओड़िशा) और एनजीएमएस राउरकेला की टीम क्वार्टर फाइनल में पंहुच गयी. मंगलवार को कुल चार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 20, 2015 7:21 PM

::::: राउरकेला की टीम क्वाटर फाइनल में सिमडेगा. सिमडेगा में आयोजित आदिवासी महिला हॉकी प्रतियोगिता में सिमडेगा जिला से शामिल चारो टीम हॉकी सिमडेगा, नव युवक संघ लठाखम्हण, रेंगारी और बनाबिरा की टीम सहित झारखंड से गुमला तथा खूंटी एवं पानपोश(ओड़िशा) और एनजीएमएस राउरकेला की टीम क्वार्टर फाइनल में पंहुच गयी. मंगलवार को कुल चार मैच खेले गये, जिसमें हॉकी सिमडेगा ने सरगुजा एकादश को 15-0, खूंटी ने जशपुर को 8-1 से, पानपोश ने रेंगारीह को 5-0 से तथा गुमला ने तापकरा को 15-0 से पराजित किया. इससे पूर्व छोटानागपुर ट्राइबल हॉकी एसोसिएशन न्यू दिल्ली के अध्यक्ष श्री सुशील लकड़ा के सिमडेगा आगमन पर हॉकी सिमडेगा की ओर से बूके देकर संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी श्री स्टानिस्लास किंडो ने स्वागत किया. तत्पश्चात श्री लकड़ा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच शुरू कराया.

Next Article

Exit mobile version