7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लीड :::: मां दुर्गे के गीतों से गुंजायमान है शहर

लीड :::: मां दुर्गे के गीतों से गुंजायमान है शहर दुर्गापूजा पंडालों में श्रद्धालुओं की उमड़ रह़ी भीड़.फोटो फाइल:20एसआइएम:24-जलडेगा पूजा पंडाल में पूजा अर्चना करते श्रद्धालु.कुरडेग में बना भव्य पूजा पंडाल.26-नीचे बाजार पूजा पंडाल में स्थापित मां अंबे की प्रतिमाप्रतिनिधिसिमडेगा. शहरी क्षेत्र सहित पूरे जिले में दुर्गापूजा का विशेष उत्साह देखा जा रहा है. विशेष […]

लीड :::: मां दुर्गे के गीतों से गुंजायमान है शहर दुर्गापूजा पंडालों में श्रद्धालुओं की उमड़ रह़ी भीड़.फोटो फाइल:20एसआइएम:24-जलडेगा पूजा पंडाल में पूजा अर्चना करते श्रद्धालु.कुरडेग में बना भव्य पूजा पंडाल.26-नीचे बाजार पूजा पंडाल में स्थापित मां अंबे की प्रतिमाप्रतिनिधिसिमडेगा. शहरी क्षेत्र सहित पूरे जिले में दुर्गापूजा का विशेष उत्साह देखा जा रहा है. विशेष रूप से शहरी क्षेत्र में काफी उत्साह का महौल है. मां दुर्गे की गीतों से पूरा शहर गुंजायमान हो रहा है. विभिन्न दुर्गापूजा पंडालों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. दशहरा के उत्सव में पूरा शहर डूब चुका है. श्रद्धालु विभिन्न पंडालों में घूम-घूम कर मां दुर्गे का दर्शन कर रहे हैं तथा आरती में भाग लेते हुए प्रसाद ग्रहण कर रहे हैं. पूजा पंडालों के पट खुलते ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. लोगों ने मां दुर्गे का दर्शन कर पूजा-अर्चना की. शहरी क्षेत्र में कुल सात स्थानों पर पूजा पंडाल का निर्माण किया गया है तथा प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की जा रही है. रामनगर: शहरी क्षेत्र के राम नगर में भव्य पंडाल का निर्माण कर प्रति स्थापित की गयी है. ओड़िशा से आये कलाकारों द्वारा पंडाल का निर्माण किया गया है. यहां पर पंडित सरोज मिश्रा द्वारा पूजा अर्चना करायी जा रही है. यजमान की भूमिका गुलाबचंद्र यादव निभा रहे हैं. यहां पर दुर्गापूजा को सफल बनाने में चंद्रमोहन सिन्हा, घनश्याम केसरी, अशोक रजक, अमित पाठक, सोनु, बालसुंदर महतो आदि महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं. प्रिंस चौक: प्रिंस चौक में भी भव्य पंडाल एवं प्रवेश द्वार का निर्माण किया गया. बंगाल से आये कलाकार द्वारा मां अंबे, मां सरस्वती, मां लक्ष्मी, भगवान गणेश, भगवान कार्तिक व महिषासुर की प्रतिमाओं को बनाया गया तथा आकर्षक ढंग से सजाया गया है. साथ ही सिंहासन में देवी देवताओं को विराजमान किया गया है. यहां पर पंडित श्याम सुंदर मिश्रा द्वारा सभी धार्मिक अनुष्ठान संपन्न कराया जा रहा है. यजमान की भूमिका रंधीर रंजन निभा रहे हैं.नीचे बाजार पूजा पंडाल: नीचे बाजार में भी भव्य पूजा पंडाल एवं प्रवेश द्वार का निर्माण किया गया है. यहां पर ओडि़शा के कलाकरों द्वारा प्रतिमा का निर्माण किया गया. यहां पर शेष नाग पर मां अंबे की प्रतिमा को स्थापित किया गया है जो आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. यहां पर पंडित बीरू द्वारा पूजा अर्चना करायी जा रही है. यजमान की भूमिका नागेश्वर साह एवं पन्नालाल चौधरी निभा रहे हैं.रामजानकी मंदिर: रामजानकी मंदिर परिसर में कोलकाता से आये कारीगरों द्वारा भव्य पंडाल एवं मूर्ति निर्माण किया गया है.तीन शेर के उपर मां अंबे की प्रतिमा को स्थापित किया गया है. विद्युत साज सज्जा आकर्षण का केंद्र है. यहां पर तीन दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. 20 अक्तूबर को भक्ति गीतों पर नृत्य प्रतियोगिता एवं क्विज प्रतियोगिता, 21 को रासलीला एवं 22 को छऊ का आयोजन किया जायेगा.गुलजारगली: गुलजार गली में विद्युत साज सज्जा एवं भव्य पूजा पंडाल आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. पंडित हरिश्चंद्र झा द्वारा पूजा अर्चना करायी जा रही है. यजमान की भूमिका विनोद अग्रवाल व योगेंद्र रोहिल्ला निभा रहे हैं.गुफा है आकर्षण का केंद्र: सामटोली में पूजा पंडाल को गुफा का रूप दिया गया है जो काफी दर्शनीय है. पानी का फ व्वारा काफी आकर्षक लग रहा है. यहां पर भी मनमोहक प्रतिमा स्थापित की गयी है. पंडित वंशलोचन पांडेय द्वारा पूजा-अर्चना करायी जा रही है. ओंकार समिति झूलन सिंह चौक: ओंकार समिति झूलन सिंह चौक द्वारा नगर भवन में प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की जा रही हैं. विद्युत साज सज्जा के माध्यम से पंडाल काे आकर्षक रूप से सजाया गया है. यहां पर पंडित सतीश पाठक द्वारा धार्मिक अनुष्ठान संपन्न कराया जा रहा है. यजमान की भूमिका रामजी यादव निभा रहे हैं.जलडेगा: जलडेगा प्रखंड के कई क्षेत्रों में भी मां दुर्गा की पूजा-अर्चना की जा रही है. जलडेगा, कोनमेरला, ओड़गा में भव्य पूजा पंडाल का निर्माण कर एवं प्रतिमा स्थापित कर पूजा का आयोजन किया गया है. जलडेगा पूजा पंडाल में रामलीला का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें ताड़का वध, राम वनवास का मंचन किया जा रहा है. पंडित संजय पाठक, लक्ष्मीकांत झा व अरुण मिश्रा द्वारा धार्मिक अनुष्ठान संपन्न कराये जा रहे हैं.70 फीट का रावण होगा आकर्षण का केंद्रजहां एक ओर दुर्गा पूजा की धूम है, वहीं दूसरी ओर रावण दहन की तैयारियां भी लगभग पूरी कर ली गयी है. रावण दहन समिति द्वारा इस बार विशेष तैयारियां की गयी है. 70 फीट का रावण आकर्षण का केंद्र होगा. साथ ही बेमिसाल आतीशबाजी नजारा पेश किया जायेगा. गांधी मैदान में आयोजित इस कार्यक्रम कार्यक्रम में जिले के प्रशासनिक पदाधिकारी, जन प्रतिनिधियों सहित काफी संख्या में लोग भाग लेंगे. कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था, लाइट एवं अग्निशमन आदि की विशेष व्यवस्था की गयी है.विसर्जन शोभा यात्रा 23 कोविसर्जन शोभा यात्रा 23 अक्तूबर को निकाली जायेगी. विभिन्न दुर्गा पूजा आयोजन समिति एवं समन्वय समिति के पदाधिकारियों के नेतृत्व में लगभग दो बजे शोभा यात्रा की शुरुआत की जायेगी. शोभा यात्रा में शामिल श्रद्धालु मुख्य पथ होते हुए भट्ठीटोली , रामनगर तक जायेंगे.यहां पर वापस मुख्य पथ होते हुए प्रिंस चौक , सामटोली चर्च परिसर तक जायेंगे. इसके बाद डिप्टीटोली स्थित जलाशय में प्रतिमाओं का विसर्जित किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें