25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लीड :15:::: मोंय तो का जानो रे प्रेम कर रोग…

लीड :15:::: मोंय तो का जानो रे प्रेम कर रोग… बानाबिरा में रंगारंग नागपुरिया सांस्कृतिक कार्यक्रमफोटोफाइल:20एसआइएम:1-नृत्य करते कलाकार,2-उपस्थित लोग,3-संबोधित करते मुख्य अतिथिसिमडेगा. बानाबिरा दुर्गापूजा पंडाल परिसर में दुर्गापूजा के उपलक्ष्य में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि मजदूर नेता राजेश कुमार सिंह ने कार्यक्रम का उदघाटन फीता काट कर किया. आयोजन समिति […]

लीड :15:::: मोंय तो का जानो रे प्रेम कर रोग… बानाबिरा में रंगारंग नागपुरिया सांस्कृतिक कार्यक्रमफोटोफाइल:20एसआइएम:1-नृत्य करते कलाकार,2-उपस्थित लोग,3-संबोधित करते मुख्य अतिथिसिमडेगा. बानाबिरा दुर्गापूजा पंडाल परिसर में दुर्गापूजा के उपलक्ष्य में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि मजदूर नेता राजेश कुमार सिंह ने कार्यक्रम का उदघाटन फीता काट कर किया. आयोजन समिति के लोगों ने उन्हें शॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया. श्री सिंह ने कहा कि दुर्गापूजा के अवसर पर इस प्रकार का कार्यक्रम सराहनीय है. धार्मिक सदभावना बनाये रखने की जरूरत है. सभी लोग मिलजुल कर पर्व मनायें. नशापान से दूर रहने पर बल देते हुए कहा कि नशापान आदमी को कमजोर बनाता है और इससे समाज व परिवार का विनाश होता है. श्री सिंह ने कहा कि मां दुर्गा के आदर्शों को अपनायें. उनके आदर्शों को अपना कर ही हमें जीवन में कामयाबी मिलेगी. सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरूआत दुर्गा वंदना से की गयी. रांची से छत्तीसगढ़ से आये कलाकारों ने एक से बढ़ कर एक गीत व नृत्य प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों का खूब मनोरंजन किया. रांची के प्रसिद्ध गायक कवि किशन ने जैसे ही मोंय तो का जानो रे प्रेम कर रोग… गीत प्रस्तुत किया, उपस्थित लोग झूमने पर विवश हो गये. छत्तीसगढ़ के बुधमन सन्यासी ने जैसे ही भीग ने गुइया जवानी में…गीत प्रस्तुत किया लोग थिरक उठे. इसके अलावा दिलीप गोप, उर्मिला कुमारी, रूपा कुमारी, सजना कुमारी आदि कलाकारों ने एक से बढ़ कर एक गीत प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों का खूब मनोरंजन किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में विकास प्रसाद, दिलीप प्रसाद, शिव प्रसाद, सुमन प्रसाद, अर्जुन प्रसाद, रवि प्रसाद, सुमित सोरेंग, अरुण गुप्ता आदि ने भूमिका निभायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें