जी…सड़क हादसे में चार लोग घायल
जी…सड़क हादसे में चार लोग घायल भरनो. दो स्थानों पर हुए सड़क हादसे में चार लोग घायल हो गये. सभी का इलाज अस्पताल में चल रहा है. पहली घटना में कमलपुर गांव के 32 वर्षीय महावीर उरांव घायल हो गया. वह पारस नदी के समीप बाइक से गिर गया. जिससे उसे चोट लगी है. भरनो […]
जी…सड़क हादसे में चार लोग घायल भरनो. दो स्थानों पर हुए सड़क हादसे में चार लोग घायल हो गये. सभी का इलाज अस्पताल में चल रहा है. पहली घटना में कमलपुर गांव के 32 वर्षीय महावीर उरांव घायल हो गया. वह पारस नदी के समीप बाइक से गिर गया. जिससे उसे चोट लगी है. भरनो अस्पताल में इलाज चल रहा है. दूसरी घटना दुंबो के समीप घटी. यहां पूजा पंडाल के समीप पैदल सड़क पार कर रहे भगतटोली निवासी संदीप महतो को बाइक सवार गुलैचीटोली निवासी अतुल कुजूर व अमित उरांव ने धक्का मार दिया. तीनों सड़क पर फेंका गये. तीनों को रांची रेफर किया गया. वहीं बाइक को पुलिस ने जब्त कर लिया है.