21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जी… मां के दर्शन को पहुंचे भक्त

जी… मां के दर्शन को पहुंचे भक्त 23 गुम 15 में गुमला में आकर्षक सजावट23 गुम 16 में गुमला में अष्टमी व नवमी में उमड़े श्रद्धालु23 गुम 17 में शक्ति संघ मंदिर में मां को दर्शन करते लोग23 गुम 18 में सांसद सुदर्शन भगत ने मां के दर्शन कियेप्रभात खबर टीम, गुमला.गुमला जिले में हर्षोल्लास […]

जी… मां के दर्शन को पहुंचे भक्त 23 गुम 15 में गुमला में आकर्षक सजावट23 गुम 16 में गुमला में अष्टमी व नवमी में उमड़े श्रद्धालु23 गुम 17 में शक्ति संघ मंदिर में मां को दर्शन करते लोग23 गुम 18 में सांसद सुदर्शन भगत ने मां के दर्शन कियेप्रभात खबर टीम, गुमला.गुमला जिले में हर्षोल्लास के साथ दुर्गा पूजा मनायी गया. कहीं से अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. पुलिस की चौकसी के कारण कई स्थानों पर मारपीट को रोका गया. अष्टमी व नवमी को सभी पूजा पंडालों में भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा. लोगों ने पूरे उत्साह से उमंग के साथ मां के दर्शन किये. केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री सुदर्शन भगत नवमी को सभी पंडालों का भ्रमण किये और मां की पूजा की. जगह जगह पर उनका स्वागत हुआ. साथ में बबलू, सविंद्र सिंह, निर्मल कुमार, सत्यनारायण पटेल सहित कई लोग थे. श्री भगत ने पंडाल भ्रमण के दौरान मां दुर्गा से गुमला की खुशहाली के लिए प्रार्थना की. इधर घाघरा प्रखंड क्षेत्र में दुर्गा पूजा उत्सव हर्षोल्लास साथ संपन्न हो गया. प्रखंड के सात स्थानों में इस वर्ष पंडाल निर्माण कर पूजा अर्चना की गयी. घाघरा के थाना चौक स्थित दुर्गा मंदिर, चांदनी चौक, गम्हरिया, देवाकी, आदर, अरंगी व जलका में प्रतिमा स्थापित कर भक्तिपूर्ण वातावरण में पूजनोत्सव संपन्न हुआ. प्रतिमा विसर्जन कर रावण दहन किया गया. रावण दहन के अवसर पर आयोजित मेले में काफी भीड़ उमड़ी. पुलिस प्रशासन में तैनात थे. भरनो प्रखंड मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में नवरात्र महोत्सव धूमधाम से मनाया गया. हरिजन मुहल्ला दुर्गा मंदिर परिसर में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ. रावण दहन किया गया. जतरा का भी आयोजन किया गया था. जिसमें ग्रामीणों ने अपनी सहभागिता निभायी. चैनपुर, रायडीह व जारी प्रखंड में पर्व को लेकर उत्साह देखा गया. कई स्थानों पर रावण दहन व सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ. पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें