..लड़ कर भालू से बचायी जान, घायल
..लड़ कर भालू से बचायी जान, घायल 23 गुम 26 में घायल जोगेंद्रप्रतिनिधि, गुमलाभरनो प्रखंड के अंबेरा करौंदाजोर के 15 वर्षीय जोगेंद्र उरांव भालू के हमले से घायल हो गया है. शरीर के कई स्थानों को भालू ने नोचा है. माथा को भी घायल कर दिया. उसका इलाज गुमला सदर अस्पताल में चल रहा है. […]
..लड़ कर भालू से बचायी जान, घायल 23 गुम 26 में घायल जोगेंद्रप्रतिनिधि, गुमलाभरनो प्रखंड के अंबेरा करौंदाजोर के 15 वर्षीय जोगेंद्र उरांव भालू के हमले से घायल हो गया है. शरीर के कई स्थानों को भालू ने नोचा है. माथा को भी घायल कर दिया. उसका इलाज गुमला सदर अस्पताल में चल रहा है. जोगेंद्र संत तुलसी दास उवि सिसई में आठवीं कक्षा में पढ़ता है. उसने बड़ी हिम्मत जुटा कर भालू से लड़ा. इसके बाद उसकी जान बची. उसने बताया कि वह सुबह को शौच करने खेत गया था. समीप में जंगल है. अचानक भालू जंगल से निकला और पीछे से हमला कर दिया. लगभग 15 मिनट तक वह भालू से लड़ता रहा. इसके बाद वह वहां से भागकर जान बचाया. भालू उसे पकड़ने के बाद छोड़ नहीं रहा था.