9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुमला जिले में 57 लोगों ने कोरोना को दी मात

गुमला जिला में 57 संक्रमित लोगों ने कोरोना को हराया है. गुमला में जितनी तेजी से कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ी, उतनी ही तेजी से मरीज ठीक भी हुए हैं. जिले में 21 जून तक 94 कोरोना संक्रमित मरीज थे, जिसमें 57 मरीज ठीक हो गये हैं और इन्हें अस्पतालों से छुट्टी देकर घर भेज दिया गया है. फिलहाल 37 एक्टिव मरीज हैं. इन सभी 37 मरीजों को कोविड-19 वार्ड में रखा गया है.

गुमला जिले में 94 कोरोना पॉजिटिव मरीजों में 57 लोग स्वस्थ हो गये हैं.

गुमला : गुमला जिला में 57 संक्रमित लोगों ने कोरोना को हराया है. गुमला में जितनी तेजी से कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ी, उतनी ही तेजी से मरीज ठीक भी हुए हैं. जिले में 21 जून तक 94 कोरोना संक्रमित मरीज थे, जिसमें 57 मरीज ठीक हो गये हैं और इन्हें अस्पतालों से छुट्टी देकर घर भेज दिया गया है. फिलहाल 37 एक्टिव मरीज हैं. इन सभी 37 मरीजों को कोविड-19 वार्ड में रखा गया है.

डीपीआरओ देवेंद्रनाथ भादुड़ी ने कहा कि गुमला में जिस तेजी से मरीज बढ़े थे, उतनी ही तेजी से मरीजों की संख्या कम हो रही है. मरीज ठीक होकर अपने घर जा रहे हैं. ठीक होने वाले मरीजों ने एहतियात बरतते हुए डॉक्टरों की सलाह के अनुसार इलाज कराया है.

गुमला जिले में 878 कोरोना संदिग्ध मरीज: डीपीआरओ देवेंद्रनाथ भादुड़ी ने बताया कि गुमला जिले में फिलहाल 878 कोरोना संदिग्ध मरीज हैं, जिन्हें जिले के विभिन्न कोरेंटिन सेंटरों में रखा गया है. प्रखंड स्तरीय 22 कोरेंटिन सेंटर में 207 व पंचायत स्तरीय 122 कोरेंटिन सेंटर में 671 कोरोना संदिग्ध लोगों को रख कर उनकी काउंसिलिंग की जा रही है.

वहीं 21 जून तक गुमला जिले के 20 हजार 864 लोगों को होम कोरेंटिन किया गया है, जिसमें बसिया प्रखंड में 25, भरनो में 5775, बिशुनपुर में 909, चैनपुर में 471, डुमरी में 151, घाघरा में 5688, गुमला सदर में शून्य, कामडारा में 1472, पालकोट में 333, रायडीह में 701, सिसई में 1542, गुमला शहरी क्षेत्र (नगर परिषद) में 32 तथा नगर भवन में 3765 लोगों को होम कोरेंटिन में रखा गया है.

श्री भादुड़ी ने बताया कि 21 जून तक स्वास्थ्य जांच व स्क्रीनिंग के बाद 52 हजार 963 लोगों के हाथ में स्टांप लगाया गया है. इसमें 20 हजार 864 लोगों को होम कोरेंटिन करते हुए प्रशासन द्वारा राशन उपलब्ध कराया गया है, ताकि होम कोरेंटिन किये लोग अपने घर से न निकलें. वहीं 31 हजार 221 प्रवासी श्रमिकों को गुमला जिला प्रशासन द्वारा गुमला जिले से उनके गृह जिलों में भेजा गया है.

एक की मौत हो चुकी है :डीपीआरओ ने बताया कि गुमला जिला के सिसई प्रखंड में अबतक कोरोना से एक वृद्ध मरीज की मौत हो चुकी है. कोरोना से जिस वृद्ध की मौत हुई है, उनके घर में अन्य तीन लोग कोरोना से पॉजिटिव मिले हैं, जिनका कोविड वार्ड में इलाज चल रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें