profilePicture

धूमधाम से निकली मां अंबे की शोभा यात्रा

धूमधाम से निकली मां अंबे की शोभा यात्रा छऊ नृत्य रहा आकर्षण का केंद्र,भक्ति गीतों पर झूम रहे थे श्रद्धालुफोटोफाइल:23एसआइएम:1-विसर्जन के ट्रक में स्थापित प्रतिमा,2-शोभा यात्रा में शामिल महिलाएं,3-शोभा यात्रा में शामिल श्रद्धालु,4-छऊ नृत्य प्रस्तुत करते कलाकार,15-रामजानकी मंदिर की प्रतिमाप्रतिनिधिसिमडेगा. लगातार चार दिनों तक पूजा अर्चना के बाद शहरी क्षेत्र में जगत जननी मां अंबे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 23, 2015 7:46 PM

धूमधाम से निकली मां अंबे की शोभा यात्रा छऊ नृत्य रहा आकर्षण का केंद्र,भक्ति गीतों पर झूम रहे थे श्रद्धालुफोटोफाइल:23एसआइएम:1-विसर्जन के ट्रक में स्थापित प्रतिमा,2-शोभा यात्रा में शामिल महिलाएं,3-शोभा यात्रा में शामिल श्रद्धालु,4-छऊ नृत्य प्रस्तुत करते कलाकार,15-रामजानकी मंदिर की प्रतिमाप्रतिनिधिसिमडेगा. लगातार चार दिनों तक पूजा अर्चना के बाद शहरी क्षेत्र में जगत जननी मां अंबे की शोभा यात्रा धूमधाम से निकाली गयी. शोभा यात्रा में सभी पंडालों के सदस्यों सहित भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया. सभी पंडाल के लोग पूजा अर्चना के बाद अपने-अपने पंडालों से मां अंबे की प्रतिमा को वाहन में स्थापित कर शोभा यात्रा निकाली.शोभा यात्रा में शामिल श्रद्धालु भक्ति गीतों के धुन पर झूम रहे थे. शोभा यात्रा में पुरुषों के अलावा काफी संख्या में महिलाओं ने भी भाग लिया.सभी एक दूसरे को गुलाल भी लगा रहे थे. साथ ही सभी मां चुनरी व पट्टा धारण किये हुए थे. शोभा यात्रा में कोलकाता से आये छऊ नृत्य आकर्षण का केंद्र बना रहा. छऊ नृत्य में शामिल कलाकार अपने करतब से लोगों को हैरत में डाल दिया. शोभा यात्रा में शामिल श्रद्धालु अपने-अपने पूजा पंडालों से निकल कर मुख्य पथ पर आये. सभी नीचे बाजार में जमा हुए तथा कतारबद्ध तरीके से भट्टीटोली पहुंचे. यहां से वापस मुख्य पथ होते हुए प्रिंस चौक तक गये. यहां से पुन: झूलन सिंह चौक होते हुए सामटोली पारिस मैदान तक गये. यहां से सभी पंडालों के लोग डिप्टीटोली स्थित जलाशय पहुंचे. यहां पर मां अंबे की आरती उतारी गयी तथा पूजा अर्चना के बाद नम आंखों से मां अंबे सहित सभी देवी देवताओं की प्रतिमाओं को जलाशय में विसर्जित किया गया. रामनगर पूजा पंडाल की शोभा यात्रा का नेतृत्व घनश्याम केसरी, अशोक रजक,गुलाब चंद्र यादव, पंडित सरोज मिश्रा,नीचे बाजार पंडाल के शोभा यात्रा का नेतृत्व श्रीलाल साहू, नागेश्वर साह, पन्ना लाल ,गुलजारगली पंडाल के शोभा यात्रा का नेतृत्व सुभाष चौधरी, मनीषस केसरी, विनोद अग्रवाल, रामजानकी पंडाल की शोभा यात्रा का नेतृत्व पवन जैन, पवन मित्तल, पुरूषोत्तम अग्रवाल, शंकर लाल अग्रवाल,लीलू राम अग्रवाल, कैलाश शर्मा, जगदीश गोपाल,ओमप्रकाश शर्मा, ओंकार समिति पंडाल की शोभा यात्रा का नेतृत्व गोरे सिंह, सोनी वर्मा, रवि वर्मा, रामजी यादव, प्रिंस चौक पंडाल की शोभा यात्रा का नेतृत्व अनूप श्रीवास्तव, अनूप केसरी, विष्णुदयाल शर्मा, रंधीर रंजन, अरविंद श्रीवास्तव, अरविंद ठाकुर, उपेंद्र श्रीवास्तव, रामकिशुन केसरी,सामटोली पंडाल की शोभा यात्रा का नेतृत्व रमा पांडेय, सुशांत कुमार, मनोज अग्रवाल, गरजा पंडाल की शोभा यात्रा का नेतृत्व विजय प्रसाद, संतोष मिश्रा आदि कर रहे थे.

Next Article

Exit mobile version