सीनियर में बप्पा, जूनियर में आस्था ग्रुप अव्वल
सीनियर में बप्पा, जूनियर में आस्था ग्रुप अव्वल प्रिंस चौक पूजा पंडाल में नृत्य प्रतियोगिताफोटोफाइल:23एसआइएम:10-सीनियर ग्रुप को पुरस्कृत करते अतिथि, 11-जूनियर ग्रुप के सफल प्रतिभागीसिमडेगा. दुर्गा पूजा के अवसर पर प्रिंस चौक पूजा पंडाल में अष्टमी की रात्रि को बच्चों के बीच भक्ति गीतों पर सामूहिक नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता का उदघाटन […]
सीनियर में बप्पा, जूनियर में आस्था ग्रुप अव्वल प्रिंस चौक पूजा पंडाल में नृत्य प्रतियोगिताफोटोफाइल:23एसआइएम:10-सीनियर ग्रुप को पुरस्कृत करते अतिथि, 11-जूनियर ग्रुप के सफल प्रतिभागीसिमडेगा. दुर्गा पूजा के अवसर पर प्रिंस चौक पूजा पंडाल में अष्टमी की रात्रि को बच्चों के बीच भक्ति गीतों पर सामूहिक नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता का उदघाटन पंडित श्यामसुंदर मिश्र द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ किया गया. प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में मीरा ग्रुप, मोनिका ग्रुप, दिप्ती ग्रुप,आदर्श ग्रुप, बप्पा ग्रुप सलडेगा,जूनियर वर्ग में तृप्ति ग्रुप, सुहानी ग्रुप, रिया एंड सुदीपा ग्रुप, आदर्श ग्रुप, आस्था ग्रुप, कृष्ण लीला ग्रुप, ज्योति ग्रुप, बेदिका ग्रुप, राधिका ग्रुप, करण एंड ग्रुप, कडि़या ग्रुप, नटखट ग्रुप, प्रीति एंड ग्रुप,गणपति होपर्स ग्रुप,तनु ग्रुप ने भाग लिया. प्रतियोगिता में शामिल प्रतिभागियों ने भक्ति गीतों पर आकर्षक नृत्य प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया. सीनियर वर्ग में बप्पा एंड ग्रुप सलडेगा द्वारा कृष्ण लीला के अवतार पर नृत्य प्रस्तुत करने पर प्रथम,आदर्श ग्रुप द्वारा गो गणपति हे गणराज गीत पर नृत्य प्रस्तुत करने पर द्वितीय एवं मीरा ग्रुप द्वारा राधा नाचेगी गीत पर नृत्य प्रस्तुत करने पर तृतीय स्थान प्राप्त हुआ.वहीं जूनियर ग्रुप में आस्था ग्रुप को प्रथम,कडि़या ग्रुप को द्वितीय एवं कृष्ण लीला ग्रुप को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ. सफल प्रतिभागी को पुरस्कार देने अलावा शामिल सभी अन्य प्रतिभागियों को भी सांत्वना पुरस्कार दिया गया. कार्यक्रम का संचालन अनुज बक्शी ने किया.