रावण दहन देखने उमड़े लोग

बसिया/सिसई/डुमरी :बसिया, कोनबीर, लोंगा व बनई में दुर्गा पूजा धूमधाम से मनायी गयी. सभी पंडालों में ग्रामीणों की भीड़ देखी गयी. कई स्थानों पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. वहीं सिसई प्रखंड के रेड़वा, थाना रोड सिसई, भदौली, कुदरा, डड़हा, नगर, पिलखी मोड़, बरगांव, मुरगू, नागफेनी, पुसो, छारदा व लरंगो में दुर्गा पूजा की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2015 12:06 AM
बसिया/सिसई/डुमरी :बसिया, कोनबीर, लोंगा व बनई में दुर्गा पूजा धूमधाम से मनायी गयी. सभी पंडालों में ग्रामीणों की भीड़ देखी गयी. कई स्थानों पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. वहीं सिसई प्रखंड के रेड़वा, थाना रोड सिसई, भदौली, कुदरा, डड़हा, नगर, पिलखी मोड़, बरगांव, मुरगू, नागफेनी, पुसो, छारदा व लरंगो में दुर्गा पूजा की गयी.
नागपुरी सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ. दशमी को ब्लॉक मैदान में रावण दहन कार्यक्रम जागृति युवा क्लब द्वारा आयोजित किया गया. डुमरी प्रखंड सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में दुर्गा पूजा धूमधाम से मनायी गयी. नवमी के दिन स्थानीय कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
विजया दशमी के दिन डुमरी, भागीटोली में रावण दहन किया गया. इस अवसर पर प्रतिमा विसर्जन से पूर्व प्रतिमा को प्रखंड क्षेत्र का भ्रमण कराया गया. वहीं दुर्गा पूजा पर सभी पंडालों में पुलिस प्रशासन चौकस नजर आये.

Next Article

Exit mobile version