जी… श्रमदान कर अखाड़ा का निर्माण 24 गुम 17 में श्रमदान करते लोगसिसई. आदिवासी समाज द्वारा शनिवार को कुम्हार मोड़ में श्रमदान कर अखाड़ा का निर्माण किया गया. उदघाटन आदिवासी विकास परिषद के प्रखंड अध्यक्ष मांगी उरांव ने फीता काटकर व नारियल फोड़ कर की. प्रमुख शनियारो देवी ने कहा कि करमा पर्व आदिवासी संस्कृति की परंपरा का प्रतीक है. साथ ही हमारी पंरपरा की द्योतक है. इस पर्व को यहां के गैर आदिवासी व आदिवासी मनाते हैं. करमा प्रकृति प्रेम का पर्व है. मौके पर कैप्टन लोहरा उरांव, बुधनाथ भगत, लोयो उरांव, सूर्या भगत, रवि उरांव, महावीर उरांव, रामचंद्र उरांव, धूमा उरांव, गंदूर भगत, जलहा उरांव, करमचंद्र उरांव, बसंती देवी, सुशीला देवी, लीलावती देवी, सुलक्ष्मी देवी सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.
जी... श्रमदान कर अखाड़ा का नर्मिाण
जी… श्रमदान कर अखाड़ा का निर्माण 24 गुम 17 में श्रमदान करते लोगसिसई. आदिवासी समाज द्वारा शनिवार को कुम्हार मोड़ में श्रमदान कर अखाड़ा का निर्माण किया गया. उदघाटन आदिवासी विकास परिषद के प्रखंड अध्यक्ष मांगी उरांव ने फीता काटकर व नारियल फोड़ कर की. प्रमुख शनियारो देवी ने कहा कि करमा पर्व आदिवासी संस्कृति […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है