जी…करमा प्रकृति पर्व है : बैरागी उरांव

जी…करमा प्रकृति पर्व है : बैरागी उरांव 24 गुम 15 में नृत्य करते लोगचैनपुर. प्रखंड मुख्यालय में सरना धर्मावलंबियों द्वारा करमा पूजा मनाया गया. कार्यक्रम से पहले बस स्टैंड स्थित सरना स्थल में पूजा पाठ किया गया. खोड़हा दल द्वारा नृत्य गान प्रस्तुत किया गया. इस अवसर पर पूजा समिति के संरक्षक पूर्व विधायक बैरागी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2015 6:48 PM

जी…करमा प्रकृति पर्व है : बैरागी उरांव 24 गुम 15 में नृत्य करते लोगचैनपुर. प्रखंड मुख्यालय में सरना धर्मावलंबियों द्वारा करमा पूजा मनाया गया. कार्यक्रम से पहले बस स्टैंड स्थित सरना स्थल में पूजा पाठ किया गया. खोड़हा दल द्वारा नृत्य गान प्रस्तुत किया गया. इस अवसर पर पूजा समिति के संरक्षक पूर्व विधायक बैरागी उरांव ने बताया कि करमा प्रकृति पर्व है. जिसे गांवों में अलग अलग तिथि को मनाया जाता है. करमा पर्व आपसी भाईचारगी का संदेश देता है. मुख्यमंत्री सचिवालय के प्रशाखा पदाधिकारी रौशन उरांव ने कहा कि हमारे इस त्योहार से आदिवासी संस्कृति झलकती है. इस तरह के आयोजन से हम एक जगह एकत्र होकर एक दूसरे के सुख दुख का साथी बनते हैं. कार्यक्र में दिनेश प्रसाद, डिंपल रौतिया, अमित रौतिया, मगुआ उरांव, जयंत भगत, रवि भगत सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version