फोटो है…ओके…चांची में फुटबॉल टूर्नामेंट का उदघाटन

फोटो है…अोके…चांची में फुटबॉल टूर्नामेंट का उदघाटन24 गुम 27 में विजेता व उपविजेता टीमघाघरा. प्रखंड के चांची गांव के मैदान में पांच दिवसीय फुटबाल टूर्नामेंट का उदघाटन शनिवार को केंद्रीय सरना प्रार्थना सभा के अध्यक्ष जयपाल उरांव ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. उन्होंने कहा कि खेल एक ऐसा माध्यम है. जिससे आप सभी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2015 7:04 PM

फोटो है…अोके…चांची में फुटबॉल टूर्नामेंट का उदघाटन24 गुम 27 में विजेता व उपविजेता टीमघाघरा. प्रखंड के चांची गांव के मैदान में पांच दिवसीय फुटबाल टूर्नामेंट का उदघाटन शनिवार को केंद्रीय सरना प्रार्थना सभा के अध्यक्ष जयपाल उरांव ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. उन्होंने कहा कि खेल एक ऐसा माध्यम है. जिससे आप सभी अपने देश व राज्य का नाम रोशन कर सकते हैं. पढ़ाई के साथ-साथ सभी विद्यार्थी को खेल में भी रुचि दिखाने की आवश्यकता है. आज हमारे झारखंड राज्य का नाम विश्व के सभी देशों में महेंद्र सिंह धोनी ने रोशन किया है. हमें उनसे सीख लेनी चाहिए. आप सभी भी हमारे देश व राज्य का नाम रोशन कर सकते हैं. बस खेल को खेल की भावना से खेलें. सफलता जरूर मिलेगी. आप सभी खिलाड़ी यह कभी नहीं सोचे कि हम छोटे गांव या शहर से हैं. न्होंने सभी खिलाड़ियों को नशामुक्त होकर खेल के प्रति रूचि दिखने की बात कही. उदघाटन मैच निन्हाई आसरा बैरटोली बनाम फौजी टीम जोगना के बीच खेला गया. जिसमें जोगना 1-0 से विजय रहा. यह टूर्नामेंट चांची गांव के आर्मी के जवान कृष्णा उरांव द्वारा पिछले पांच साल से कराया जा रहा है. फुटबॉल मैच के अलावा चांची में इंटर स्कूल एथलेटिक प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया है. जिसका समापन 28 अक्टूबर को किया जायेगा. जिसमें मुख्य अतिथि विशुनपुर के विधायक चमरा लिंडा होंगे. मौके पर मुख्य रूप से बंधु तुर्की, प्रधान उरांव, रामजीत उरांव, बबलू उरांव, प्रकाश उराव, राजेंद्र उराव, अनिल उराव, सुनील उरांव, दुखना टाना भगत, राजू उरांव, जोनसन कच्छप, दीपक कच्छप, बंधन उरांव, निमन उरांव, सुमित सहित कई लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version