एसपी ने बोलबा का दौरा किया
एसपी ने बोलबा का दौरा किया बोलबा: जिले के एसपी राजीव रंजन सिंह ने आज बोलबा थाना क्षेत्र का दौरा किया. श्री सिंह आज समसेरा मिशन भी गये. मिशन में वहां के लोगों से मिल कर पिछले दिनों हुई डकैती कांड के बारे में जानकारी ली. कुछ लोगों से पूछताछ भी की. श्री सिंह ने […]
एसपी ने बोलबा का दौरा किया बोलबा: जिले के एसपी राजीव रंजन सिंह ने आज बोलबा थाना क्षेत्र का दौरा किया. श्री सिंह आज समसेरा मिशन भी गये. मिशन में वहां के लोगों से मिल कर पिछले दिनों हुई डकैती कांड के बारे में जानकारी ली. कुछ लोगों से पूछताछ भी की. श्री सिंह ने कहा कि किसी भी धर्म स्थल पर लूटपाट करना निंदनीय है. उन्होंने कहा कि डकैती कांड में जो भी लोग शामिल है, उसका पर्दाफाश शीघ्र ही हो जायेगा. पुलिस लगातार प्रयास कर रही है. एसपी के साथ मुख्य रूप से इंस्पेक्टर , थाना प्रभारी अरुण महथा भी शामिल थे.