रावण दहन में उमड़ा जनसैलाब
रावण दहन में उमड़ा जनसैलाबफोटो (2) धू-धू कर जलता रावण.कुड़ू (लोहरदगा). बुराई पर अच्छाई की जीत स्वरूप दशहरा के मौके पर पुराना तालाब के समीप रावण दहन किया गया. 30 फीट का रावण तालाब के समीप बनाया गया था. प्रतिमा विसर्जन के बाद शाम सात बजे रावण दहन कार्यक्रम आयोजित किया गया था. पूजा समिति […]
रावण दहन में उमड़ा जनसैलाबफोटो (2) धू-धू कर जलता रावण.कुड़ू (लोहरदगा). बुराई पर अच्छाई की जीत स्वरूप दशहरा के मौके पर पुराना तालाब के समीप रावण दहन किया गया. 30 फीट का रावण तालाब के समीप बनाया गया था. प्रतिमा विसर्जन के बाद शाम सात बजे रावण दहन कार्यक्रम आयोजित किया गया था. पूजा समिति के अध्यक्ष ने रावण पर तीर चलाया, देखते-देखते रावण धू-धू कर जल उठा. आतिशबाजी से पूरा वातावरण गूंज उठा. रावण देखने के लिए ग्रामीणों का जनसैलाब उमड़ पड़ा था. रावण दहन के साथ दुर्गा पूजा संपन्न हो गया.