घर में फेंका सुतली बम, पहुंचे एसडीपीओ
घर में फेंका सुतली बम, पहुंचे एसडीपीअोकुड़ू (लोहरदगा). थाना क्षेत्र के कोलसिमरी गांव में अज्ञात अपराधियों ने एक घर में सुतली बम फेंक दहशत फैलाने का प्रयास किया है. बम फटने से किसी प्रकार का कोई नुकसान होने की सूचना नहीं है. पुलिस ने अज्ञात पर मामला दर्ज करते हुए जांच प्रारंभ कर दी है. […]
घर में फेंका सुतली बम, पहुंचे एसडीपीअोकुड़ू (लोहरदगा). थाना क्षेत्र के कोलसिमरी गांव में अज्ञात अपराधियों ने एक घर में सुतली बम फेंक दहशत फैलाने का प्रयास किया है. बम फटने से किसी प्रकार का कोई नुकसान होने की सूचना नहीं है. पुलिस ने अज्ञात पर मामला दर्ज करते हुए जांच प्रारंभ कर दी है. घटना के संबंध में पुलिस सूत्रों ने बताया कि कोलसिमरी गांव निवासी बीरू महली के घर अज्ञात अपराधियों ने शुक्रवार की शाम लगभग आठ बजे सुतली बम फेंका. सुतली बम चहारदीवारी के बगल में विस्फोट कर गया. यदि सुतली बम घर के अंगर फटता तो नुकसान हो सकता था. रात्रि में पुलिस को मिली. थाना प्रभाीरी रामाशीष पासवान घटनास्थल पर पहुंचे एवं जांच प्रारंभ कर दिया. अज्ञात अपराधियों के इस करतूत से गांव में दहशत का माहौल बन गया है. बीरू महली का पूरा परिवार इस घटना से काफी तनाव में है. पूरी रात दहशत में गुजारी. थाना प्रभारी रामाशीष पासवान ने बताया कि अज्ञात अपराधियों पर मामला दर्ज किया गया है. शनिवार को एसडीपीअो रामसरेक राम, अनि शिव कुमार ठाकुर घटनास्थल पर पहुंचे एवं जांच की. पुलिस ने छापामारी प्रारंभ कर दी है.