तामड़ा में भक्ति गीतों पर झूमे लोग
तामड़ा में भक्ति गीतों पर झूमे लोग सिमडेगा. तामड़ा में दुर्गा पूजा के उपलक्ष्य में जागरण सह भक्ति गीतों के कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मजदूर नेता राजेश कुमार सिंह उपस्थित थे.समिति के अध्यक्ष संजय केसरी ने मुख्य अतिथि को शॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया. राजेश सिंह […]
तामड़ा में भक्ति गीतों पर झूमे लोग सिमडेगा. तामड़ा में दुर्गा पूजा के उपलक्ष्य में जागरण सह भक्ति गीतों के कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मजदूर नेता राजेश कुमार सिंह उपस्थित थे.समिति के अध्यक्ष संजय केसरी ने मुख्य अतिथि को शॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया. राजेश सिंह ने फीता काट कर कार्यक्रम का उदघाटन किया. इस अवसर पर राउरकेला से आये सूरसंगम ग्रुप के कलाकार संतोष कुमार केसरी, मो अफरोज, प्रिया , अंजु आदि ने एक से बढ़ कर एक भक्ति गीत प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों को झूमने पर विवश कर दिया. कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से संजय केसरी, मनोज केसरी, जितेंद्र पुरी, सोनु केसरी, राम कुमार यादव, राजेंद्र केसरी, राहुल कैथवार, पुनित राय,जनक गोप, बिरबल ग्वाला, अजय बैठा, पंकज केसरी, बिहारी केसरी, छोटु केसरी, दीपक केसरी, हरि राम केसरी, लाल महतो, श्रवण नायक,संतोष केसरी, मुरली केसरी आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.