श्रमदान कर सड़क की मरम्मत की
श्रमदान कर सड़क की मरम्मत की 25 गुम 15 में सड़क मरम्मत करते लोग.सिसई. दक्षिणी पंचायत के ग्रामीणों ने रविवार को श्रमदान कर पंचायत के मुख्य पथ की मरम्मत की. यह पथ सिसई प्रखंड के पिलखी मोड़, बरटोली और बरगांव, सोंगरा गांवों को आपस में जोड़ती है. हालांकि लगभग पांच वर्षों पूर्व पंचायत की मुखिया […]
श्रमदान कर सड़क की मरम्मत की 25 गुम 15 में सड़क मरम्मत करते लोग.सिसई. दक्षिणी पंचायत के ग्रामीणों ने रविवार को श्रमदान कर पंचायत के मुख्य पथ की मरम्मत की. यह पथ सिसई प्रखंड के पिलखी मोड़, बरटोली और बरगांव, सोंगरा गांवों को आपस में जोड़ती है. हालांकि लगभग पांच वर्षों पूर्व पंचायत की मुखिया शोभा देवी ने पथ मरम्मत के लिए कार्य योजना बनाकर प्रखंड कार्यालय में दिया था. लेकिन विभागीय उदासीनता के कारण पथ नहीं बन सका. इधर, समाजसेवी श्यामसुंदर महतो, पंचम महतो, संदीप महतो, अनिल महतो, धूमा उरांव, तुरेंद्र उरांव, अजीत महतो, कलिंदर उरांव, सुरेंद्र उरांव, गणेश महतो, पवन उरांव, भउंरा उरांव सहित दर्जनों ग्रामीणों ने श्रमदान कर पथ की मरम्मत की.