profilePicture

दशहरा शांतिपूर्ण संपन्न, खुशी जतायी

दशहरा शांतिपूर्ण संपन्न, खुशी जतायीगुमला. दशहरा व विसर्जन कार्यक्रम शांतिपूर्ण संपन्न होने पर ज्योति संघ गुमला ने खुशी प्रकट की है. इसके लिए गुमला की जनता व प्रशासन का आभार प्रकट किया है. 23 अक्तबूर को एक साथ ज्योति संघ, अरुणोदय संघ, नवयुवक संघ, डुमरडीह व जागृति संघ द्वारा मूर्ति विसर्जन करने पर बधाई दी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 25, 2015 6:10 PM

दशहरा शांतिपूर्ण संपन्न, खुशी जतायीगुमला. दशहरा व विसर्जन कार्यक्रम शांतिपूर्ण संपन्न होने पर ज्योति संघ गुमला ने खुशी प्रकट की है. इसके लिए गुमला की जनता व प्रशासन का आभार प्रकट किया है. 23 अक्तबूर को एक साथ ज्योति संघ, अरुणोदय संघ, नवयुवक संघ, डुमरडीह व जागृति संघ द्वारा मूर्ति विसर्जन करने पर बधाई दी है. बधाई देने वालों में ज्योति संघ के अध्यक्ष विजय कुमार लाल, सचिव मुकेश सिंह, नितेश लाल, राधेश्याम पाल सिंह, दीपक वर्मा, राकेश कुमार, संजय कुमार, पवन महेश्वरी, नंदलाल विश्वकर्मा, बदरी गुलशन, अशोक साहू, बलराम गुप्ता, विजय दी ग्रेट, मुरली मनोहर प्रसाद, भूपन साहू, रविंद्र प्रसाद, राधे दीवान, राधेश्याम अग्रवाल, गणेश प्रसाद, सुबोध कुमार लाल, योगेंद्र प्रसाद, शिवकुमार लाल, संतोष लाल, नीरज लाल, सौरभ कुमार, मोहित गुप्ता, अक्षय सिंह, रमेश ठाकुर, भगवान दीक्षित, प्रदीप कुमार, मनोज चौधरी, बसंत यादव, बाघंबर ओहदार, शशिप्रिया बंटी, मनोज सिंह, अमिताभ भारती, जीतेंद्र सिंह, लाल चंद्रशेखर नाथ शाहदेव, मनोज गुप्ता, मिल्की फोगला, आयुष फोगला सहित कई लोग हैं.आपसी प्रेम से मना पर्व : रमेश श्रीबड़ा दुर्गा मंदिर पूजा समिति के उपाध्यक्ष रमेश कुमार चीनी ने कहा कि गुमला जिले में इस वर्ष शांतिपूर्ण व सौहार्द्र वातावरण में दुर्गा पूजा संपन्न हुआ है. प्रशासन द्वारा अच्छी व्यवस्था की गयी थी. डीसी दिनेशचंद्र मिश्र, एसपी भीमसेन टुटी, एसडीओ डॉ नेहा अरोड़ा, डीएसपी कपिंद्र उरांव बधाई के पात्र हैं. जिनके द्वारा गुमला शहर में विधि व्यवस्था पुख्ता की गयी थी. कहीं से अप्रिय घटना नहीं घटी है. सबसे अच्छी बात रही है कि इस वर्ष रावण दहन में काफी भीड़ उमड़ी थी.

Next Article

Exit mobile version