दिनेश गोप के नाम पर रंगदारी मांगने वाला गिरफ्तार
दिनेश गोप के नाम पर रंगदारी मांगने वाला गिरफ्तार फोटो-लोहरदगा – 9- लोहरदगा. किस्को थाना क्षेत्र के राजकीय उवि चरहू के प्रधानाध्यापक से नक्सली दिनेश गोप के लिए पांच लाख रंगदारी की मांग करने वाला फिरोज अंसारी उर्फ इसलाम अंसारी, पिता रहमत अंसारी डकरा, भूतनगर थाना खलारी जिला रांची को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल […]
दिनेश गोप के नाम पर रंगदारी मांगने वाला गिरफ्तार फोटो-लोहरदगा – 9- लोहरदगा. किस्को थाना क्षेत्र के राजकीय उवि चरहू के प्रधानाध्यापक से नक्सली दिनेश गोप के लिए पांच लाख रंगदारी की मांग करने वाला फिरोज अंसारी उर्फ इसलाम अंसारी, पिता रहमत अंसारी डकरा, भूतनगर थाना खलारी जिला रांची को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. एसपी कार्तिक एस ने बताया कि युवक नक्सली दिनेश गोप के लिए अपने मोबाइल से फोन कर पांच लाख रुपये रंगदारी मांग रहा था. पुलिस को सूचना मिलने के बाद एक टीम का गठन कर युवक को कुडू थाना क्षेत्र के सुकुमार नगड़ा टोली से गिरफ्तार किया गया. युवक के पास से पुलिस दो मोबाइल बरामद किया है. एसपी ने बताया कि गिरफ्तारी के लिए एक टीम का गठन किया गया. जिसमें अवर निरीक्षक अशोक राम, सअनि शमीम अहमद, अवर निरीक्षक अमीन बेसरा व सशस्त्र बल के जवान शामिल थे. मौके पर एसडीपीओ राम सरेक राय, इंस्पेक्टर संजय कुमार सिंह, थाना प्रभारी मनोज कुमार मिश्रा मौजूद थे.