11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार्तिक बाबा के बताये मूल्यों को समझें : गीताश्री

कार्तिक बाबा के बताये मूल्यों को समझें : गीताश्री अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद गुमला इकाई की बैठक25 गुम 23 में बैठक में मौजूद लोगों को संबोधित करते पूर्व आइजी अरुण.25 गुम 24 में संबोधित करतीं पूर्व शिक्षा मंत्री गीताश्री उरांव.प्रतिनिधि, गुमलागुमला प्रखंड के लीटाटोली गांव में अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद गुमला इकाई की […]

कार्तिक बाबा के बताये मूल्यों को समझें : गीताश्री अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद गुमला इकाई की बैठक25 गुम 23 में बैठक में मौजूद लोगों को संबोधित करते पूर्व आइजी अरुण.25 गुम 24 में संबोधित करतीं पूर्व शिक्षा मंत्री गीताश्री उरांव.प्रतिनिधि, गुमलागुमला प्रखंड के लीटाटोली गांव में अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद गुमला इकाई की बैठक हुई. अध्यक्षता आयोजन समिति की अध्यक्ष सह पूर्व शिक्षा मंत्री गीताश्री उरांव ने की. बैठक में 29 अक्तूबर को छोटानागपुर के काला हीरा कार्तिक उरांव की 91वीं जयंती समारोह मनाने पर विचार-विमर्श किया गया. इसको लेकर समिति के सदस्यों के बीच कामों का बंटवारा किया गया. गीताश्री उरांव ने कहा कि कार्तिक बाबा आज हमारे बीच नहीं है. लेकिन उनके मूल्यों को समझने की जरूरत है. खासकर युवा वर्ग आगे आकर कार्तिक बाबा के जीवन से प्रेरणा लेते हुए समाज के उत्थान के लिए काम करें. जयंती में नाच गान करना व कार्यक्रम करना यह सच्ची यादगारी नहीं होगी. हम बाबा की तरह कुछ करने का प्रयास करें, तभी समाज मजबूत होगा. बाबा के आदर्शो को जन-जन तक पहुंचाने की जरूरत है. पूर्व आइजी सह जिंदल के उपाध्यक्ष डॉ अरुण उरांव ने कहा कि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए हम सभी को मिल कर काम करना है. लेकिन एक बात ध्यान रखें. सिर्फ कार्यक्रम कर लेने से बाबा के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि नहीं होगी. हमें उनके बताये हुए मूल्यों को समझकर काम करने की जरूरत है. बैठक में पूर्व डीडीसी पुनई उरांव, बाघंबर ओहदार, इम्तियाज, सुनील, बंधु, कैलाश सहित कई लोग मौजूद थे.कार्तिक के सपने को पूरा करना है : पुनईगुमला के पूर्व डीडीसी पुनई उरांव ने कहा कि स्वर्गीय कार्तिक उरांव ने छोटानागपुर के लिए कई काम किये हैं. जिसे भुलाया नहीं जा सकता. वे इस क्षेत्र के लिए और काम करना चाहते थे. लेकिन समय से पहले उनका निधन हो गया. लेकिन उन्होंने जो सपना इस क्षेत्र के लिए देखा है. उसे पूरा करने की जरूरत है. 29 अक्तूबर को 91वां जयंती समारोह मनाने जा रहे हैं. इस दिन हम सभी समाज को मजबूत करने का संकल्प लें.डॉ रामेश्वर चीफ गेस्ट होंगे: 29 अक्तूबर के जयंती समारोह के मुख्य अतिथि अनुसूचित जनजाति आयोग के चेयरमैन डॉ रामेश्वर उरांव होंगे. जबकि विशिष्ठ अतिथि के रूप में राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू व कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत होंगे. इसके अलावा कई प्रबुद्ध लोग कार्यक्रम में शिरकत करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें