सेन्हा व भंडरा में मुहर्रम मेला संपन्न
सेन्हा व भंडरा में मुहर्रम मेला संपन्न एलडीजीए- 15 खेल का प्रदर्शन करते लोग. एलडीजीए- 16 मौके पर मौजूद दर्शक. एलडीजीए- 17 अतिथियों का स्वागत करते ओहदेदार. एलडीजीए- 18 लाठी खेलते अंजुमन के सेक्रेटरी व थाना प्रभारी . सेन्हा/लोहरदगा. सेन्हा मेला मैदान में रविवार को मुहर्रम मेला का आयोजन किया गया. जिसमें विभिन्न अखाड़ों ने […]
सेन्हा व भंडरा में मुहर्रम मेला संपन्न एलडीजीए- 15 खेल का प्रदर्शन करते लोग. एलडीजीए- 16 मौके पर मौजूद दर्शक. एलडीजीए- 17 अतिथियों का स्वागत करते ओहदेदार. एलडीजीए- 18 लाठी खेलते अंजुमन के सेक्रेटरी व थाना प्रभारी . सेन्हा/लोहरदगा. सेन्हा मेला मैदान में रविवार को मुहर्रम मेला का आयोजन किया गया. जिसमें विभिन्न अखाड़ों ने भाग लिया. बतौर मुख्य अतिथि विशुनपुर विधायक चमरा लिंडा, विशिष्ट अतिथि अंजुमन इसलामिया के सेक्रेटरी हाजी सज्जाद खान, जिप सदस्य कलावती देवी, मुखिया संदीप कुजूर, मुहर्रम कमिटी के कन्वेनर नेहाल कुरैशी मौजूद थे. मुहर्रम मेला में कई गांवों के लोग ताजिया के साथ मेला पहुंचे थे. मेला में शस्त्र चालन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया. अतिथियों का स्वागत पगड़ी पोशी कर मेला कमेटी के सदस्यों द्वारा किया गया. मेला में रहमत नगर, अर्रु बड़का टोली, छतरटोली, इस्लाम नगर, लोहंजरा, चरहू, पतराटोली, कैरो, ननतिलो, कैमो महुआटोली, भड़गांव कमेटी, एसनुरी उगरा, मोमिन अखाड़ा चंडू सहित 33 टीम शामिल हुए. शस्त्र प्रतियोगिता में बेहत्तर प्रदर्शन करने वाले टीमों को पुरस्कृत किया गया. मौके पर मुहर्रम मेला प्रभारी फजल अब्बास, गुजरात खान, मो इसहाक अंसारी, अतिक रिजवी, एनामुल अंसारी, रउफ अंसारी, थाना प्रभारी रामजी प्रसाद, फिरोज अंसारी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे. भंडरा: भंडरा प्रखंड में मुहर्रम मेला का आयोजन भंडरा बाजारटांड़ में किया गया. मेला में शस्त्र चालन प्रतियोगिता भी आयोजित किया गया. बेहत्तर प्रदर्शन करने वालों पुरस्कृत किया गया. मौके पर इसहाक अंसारी, मंसूर अंसारी, मिंटू रिजवी, सिकंदर खान, तालिक अंसारी, इनुल अंसारी, मेराज अंसारी, अयूब अंसारी, मौलाना शाहजहां, जुल्फान अंसारी, ऐसरार अंसारी ,नेजामुदीन अंसारी सहित अन्य लोग मौजूद थे. मेला में करबला चौक चरहू, ईटा, तिगरा, मसमानो, अंबेरा, कोटामाटी, उगरा, गरिया टोली, सोरंदा, टंगरा टोली, मकांदू सहित अन्य गांवों के टीम पहुंचे थे. पुरस्कार वितरण विंदेश्वर उरांव, शामिल उरांव, राजमनी उरांव सहित अन्य लोगों द्वारा किया गया.