सेमरबेड़ा की झोली में खिताब

सेमरबेड़ा की झोली में खिताबसिमडेगा. तुमडेगी पारिस मैदान में आयोजित फादर डियोंग हॉकी प्रतियोगिता का फाइनल मैच खेला गया. फाइनल मैच का उदघाटन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित सहायक पल्ली पुरोहित फादर यूजीन टोप्पो ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. फाइनल मैच में सेमरबेड़ा की टीम ने बेलटोली को टाइब्रेकर में 2-0 से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 25, 2015 7:43 PM

सेमरबेड़ा की झोली में खिताबसिमडेगा. तुमडेगी पारिस मैदान में आयोजित फादर डियोंग हॉकी प्रतियोगिता का फाइनल मैच खेला गया. फाइनल मैच का उदघाटन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित सहायक पल्ली पुरोहित फादर यूजीन टोप्पो ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. फाइनल मैच में सेमरबेड़ा की टीम ने बेलटोली को टाइब्रेकर में 2-0 से पराजित कर खिताब पर कब्जा जमाया. प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली टीमों को खस्सी व ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया गया. वहीं चौथा स्थान प्राप्त करने वाली लंगड़ाटोली की टीम को एक हजार रुपये पुरस्कार स्वरूप दिया गया.निर्णायक की भूमिका सिप्रियन किड़ो, रोशन केरकेट्टा ने निभायी. प्रतियोगिता को सफल बनाने में सिकंदर तिर्की, मिखाएल लकड़ा, मिता बिलुंग, अजीत कुल्लू, जोसेफ होरो, लोरेंस बाड़ा, चार्लेस लकड़ा, अंतोनी लकड़ा , मिखाएल बाड़ा, तारसियुस होरो आदि ने अहम भूमिका निभायी.