शिक्षाविद् गोविंद साहू का निधन फोटो- एलडीजीए-3 गोविंद साहू.लोहरदगा. क्षेत्र के शिक्षाविद गोविंद साहू का निधन कैरो स्थित उनके आवास में हो गया. पिछले कुछ समय से गोविंद साहू अस्वस्थ थे. 84 वर्षीय गोविंद साहू अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गये हैं. गोविंद साहू के दो पुत्र एवं 5 पुत्रियां हैं. वे 1951 से 1994 तक अनुग्रह नारायण उच्च विद्यालय कैरो में प्रधानाध्यापक रहे. 13 महीने तक एसएस उच्च विद्यालय सिमडेगा में पदस्थापित रहने के बाद वहीं से सेवानिवृत्त हो गये. सेवानिवृत्ति के बाद वे सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते थे. धार्मिक प्रवृति वाले गोविंद साहू के निधन के बाद पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गयी. उनका अंतिम संस्कार कैरो के कंदनी नदी में कर दिया गया.उनके निधन पर विशेश्वर पांडेय, विशुन महतो, झगड़ू साहू, चरकू महतो, गंगा साहू, दशरथ साहू, महावीर साहू, महीप खान, नजीर खान, लिबिया उरांव, बुधवा उरांव, सुरेंद्र पाहन, सुरेंद्र साहू, कैलाश महतो, जगदीश यादव, श्याम किशोर शुक्ला, जशवंत तिवारी, कमरुदीन अंसारी, हुसैन खान, देवदत्त प्रजापति, समरुदीन अंसारी, पांडेय भगत, गोवर्धन भगत, बालेश्वर साहू, भूपेश्वर पांडेय, कृष्ण मनी गोप, राम चरित्र गोप, मनी उरांव, भोलन उरांव, नारायण साहू सहित बड़ी संख्या में लोगों ने शोक व्यक्त किया है. कैरो के वरिष्ठ कांग्रेसी गोविंद साहू के निधन पर झारखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुखदेव भगत कांग्रेसियों के साथ उनके घर कैरो पहुंचकर परिजनों से मुलाकात कर संवेदना प्रकट की. शोक प्रकट करने वालों में खलिल अंसारी, बुधवा उरांव, मनोज साहू, विवेक प्रजापति, अनुज साहू, अनिस खान, देवव्रत प्रजापति, किशोर उरांव, प्रभात भगत, शाहिद अहमद वेलू,प्रवीण साहू, उमेश महतो आदि के नाम शामिल हैं.
शक्षिावद्ि गोविंद साहू का निधन
शिक्षाविद् गोविंद साहू का निधन फोटो- एलडीजीए-3 गोविंद साहू.लोहरदगा. क्षेत्र के शिक्षाविद गोविंद साहू का निधन कैरो स्थित उनके आवास में हो गया. पिछले कुछ समय से गोविंद साहू अस्वस्थ थे. 84 वर्षीय गोविंद साहू अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गये हैं. गोविंद साहू के दो पुत्र एवं 5 पुत्रियां हैं. वे 1951 से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement