13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जी… पत्नी को घर से निकाला, गिरफ्तार

जी… पत्नी को घर से निकाला, गिरफ्तार 26 गुम 2 में कल्पना देवी अस्पताल में इलाजरतप्रतिनिधि, गुमला.सिसई थाना के लरंगो गांव निवासी सुखसागर साहू ने कथित रूप से दहेज की मांग को लेकर अपनी पत्नी कल्पना देवी (30) को डंडे से मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया है. उसे घर से भी निकाल […]

जी… पत्नी को घर से निकाला, गिरफ्तार 26 गुम 2 में कल्पना देवी अस्पताल में इलाजरतप्रतिनिधि, गुमला.सिसई थाना के लरंगो गांव निवासी सुखसागर साहू ने कथित रूप से दहेज की मांग को लेकर अपनी पत्नी कल्पना देवी (30) को डंडे से मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया है. उसे घर से भी निकाल दिया. घायल कल्पना का इलाज गुमला सदर अस्पताल में चल रहा है. मामले को लेकर कल्पना ने गुमला थाना में पति सुखसागर के खिलाफ दहेज प्रताड़ना, मारपीट करने और घर से निकालने की प्राथमिकी दर्ज करायी है. वहीं दर्ज प्राथमिकी पर त्वरित कार्रवाई करते हुए गुमला पुलिस ने सुखसागर साहू को गिरफ्तार कर लिया है. कल्पना ने बताया कि उसके पति सुखसागर दहेज की मांग को लेकर उससे प्राय: मारपीट करता रहता है. इधर दशहरा पर्व के समय 18 अक्तूबर को पांच लाख रुपये दहेज लाने की बात कह कर सुखसागर ने मारपीट की और गुमला के दुंदुरिया स्थित टंगराटोली में रहने वाले बड़े भाई सुखदेव साहू के यहां भेज दिया. कल्पना अपने बड़े भाई सुखदेव के यहां टंगराटोली चली गयी. जहां कल्पना ने सुखदेव को पति द्वारा दहेज लाने की बात की जानकारी दी. इस पर सुखदेव ने कल्पना को समझा-बुझाने के बाद दशहरा पर्व खत्म होने के बाद 24 अक्तूबर को पुन: उसके ससुराल लरंगों भेज दिया. ससुराल पहुंचने पर सुखसागर ने कल्पना से पुन: दहेज की मांग की. इस पर कल्पना ने सुखसागर को बताया कि भाई के पास पैसा नहीं है. इस पर सुखसागर घर पर रखा डंडा उठाया और कल्पना को बुरी तरह से मारने लगा. इससे कल्पना गंभीर रूप से घायल हो गयी. मारपीट करने के बाद सुखसागर ने पत्नी कल्पना को घर से निकालते हुए यह कहा कि पैसा नहीं दे सकते हैं तो जमीन मेरे नाम लिख कर देने बोलो. कल्पना ने बताया कि वह सुखसागर की दूसरी पत्नी है. ज्ञात हो कि सुखसागर की तीन पत्नियां हैं. सुखसागर की पहली पत्नी बसंती देवी है. लेकिन बसंती से शादी होने के बाद सुखसागर का एक भी बच्चा नहीं हुआ. इसके बाद सुखसागर ने कल्पना से शादी की. कल्पना से सुखसागर को दो बच्चे हुए. कल्पना ने बताया कि उससे शादी से पहले ही सुखसागर घर के बाहर एक अन्य पत्नी रखे हुए है. उससे भी सुखसागर की एक पुत्री है. सुखसागर की पहली पत्नी बसंती, घर के बाहर वाली पत्नी और उसकी बेटी सभी ने मारपीट की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें