एल…हत्या कर लाश टंकी में छुपायी
एल…हत्या कर लाश टंकी में छुपायी फोटो- एलडीजीए-2 टंकी मंे पड़ा शव. पैसे के लेन-देन को लेकर किया कांड, एक हिरासत में लोहरदगा. पैसे के लेन- देन को लेकर हत्या कर शव को अपने घर के सेप्टिक टैंक में डाल देने का मामला प्रकाश में आया. शहरी क्षेत्र के रहमत नगर स्थित स्वर्गीय सगीर खान […]
एल…हत्या कर लाश टंकी में छुपायी फोटो- एलडीजीए-2 टंकी मंे पड़ा शव. पैसे के लेन-देन को लेकर किया कांड, एक हिरासत में लोहरदगा. पैसे के लेन- देन को लेकर हत्या कर शव को अपने घर के सेप्टिक टैंक में डाल देने का मामला प्रकाश में आया. शहरी क्षेत्र के रहमत नगर स्थित स्वर्गीय सगीर खान के पुत्र नफीस खान के घर से अधेड़ का शव बरामद हुआ. 18 अक्तूबर को गुमला जिले के अंबवा गांव निवासी विगला उर्फ करीम के लापता होने की बात सामने आयी थी. पेंटर करीम अपने उधार के रुपये लेने के लिए लोहरदगा आया था. इसके बाद उसका कोई पता नहीं चल रहा था. विगला उर्फ करीम अपने घर से यह कहकर लोहरदगा आया था कि वह उधार का पैसा वसूलने जा रहा है. उसे लोहरदगा के ही एक व्यक्ति ने फोन करके बुलाया था. उसे थोड़ा संदेह हुआ, तो अपने साथ दो लोगों को लेकर लोहरदगा आया. यहां पावरगंज चौक में अपने दो साथियों हकीम एवं खुर्शीद को खड़ा कर वह रहमत नगर गया. जाने से पूर्व उसने अपने साथियों के कहा था कि यदि मेरे लौटने में विलंब हो तो रहमत नगर आ जाना. काफी देर बाद जब विगला नहीं लौटा, तो उसके दोनों साथी रहमत नगर स्थिति नफीस खान के घर गये लेकिन घर में ताला बंद मिला. वहां पर खड़े कुछ लोगों ने बताया कि अभी कुछ देर पहले यहां झगड़े की आवाज आ रही थी और उसके बाद से सारे लोग घर में ताला बंद कर कहीं चले गये. विगला के साथ आये दोनों लोग इधर उधर पूछताछ के बाद वापस गुमला लौट गये. बाद में परिजनों ने काफी खोज की . पुलिस को जानकारी दी गयी और पुलिस अपने स्तर से मामले का पड़ताल करने में जुट गयी. तो फिर रहमत नगर निवासी नफीस खान को हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी और उसकी निशानदेही पर उसके घर के शौचालय की टंकी से विगला का शव बरामद किया गया. शव को पुलिस अपने कब्जे में ले लिया. नफीस से पुलिस पूछताछ कर रही है. पूरे मामले की पड़ताल एसपी कार्तिक एस, एसडीपीओ राम सरेक राय स्वयं कर रहे हैं. पड़ताल में पुलिस को कई चौकाने वाली जानकारियां मिली है.