परमवीर अलबर्ट एक्का शहीद मेला लगेगा
परमवीर अलबर्ट एक्का शहीद मेला लगेगा जारी. परमवीर अलबर्ट एक्का शहीद मेला समिति जारी की बैठक दिलीप बड़ाईक की अध्यक्षता में हुई. बैठक में बृहत व भव्य रूप से परमवीर अलबर्ट एक्का शहीद मेला का आयोजन और खेलकूद कराने का निर्णय लिया गया. मेला के सफल संचालन के लिए समिति का गठन किया गया. जिसमें […]
परमवीर अलबर्ट एक्का शहीद मेला लगेगा जारी. परमवीर अलबर्ट एक्का शहीद मेला समिति जारी की बैठक दिलीप बड़ाईक की अध्यक्षता में हुई. बैठक में बृहत व भव्य रूप से परमवीर अलबर्ट एक्का शहीद मेला का आयोजन और खेलकूद कराने का निर्णय लिया गया. मेला के सफल संचालन के लिए समिति का गठन किया गया. जिसमें अध्यक्ष विधायक शिवशंकर उरांव, उपाध्यक्ष नंदकिशोर नंद व विदियस तिर्की, सचिव दिलीप बड़ाईक, सहसचिव जयकरण महतो तथा कोषाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह को बनाया गया. वहीं बसंत बड़ाईक, बेरनंद तिग्गा, प्रहलालद साय आदि को सदस्य के रूप में शामिल किया गया है. बैठक में अनिरुद्ध सिंह, शहदेव महतो, हरिनारायण सिंह, मोहन सिंह मुंडा, भोला प्रसाद, लोरेंतुस किस्पोट्टा, सीताराम सिंह सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.