भ्रष्टाचार देश के विकास में बाधा : डोमन

भ्रष्टाचार देश के विकास में बाधा : डोमन गुमला. नेहरू युवा केंद्र गुमला द्वारा सोमवार को कृषि उत्पादन बाजार समिति परिसर में सतर्कता- जागरूकता सप्ताह का उदघाटन हुआ. मुख्य अतिथि डोमन राम मोची ने कहा कि भ्रष्टाचार देश के विकास में सबसे बड़ी बाधा है. यह दिनो दिन किसी बीमारी की तरह बढ़ती जा रही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 26, 2015 7:01 PM

भ्रष्टाचार देश के विकास में बाधा : डोमन गुमला. नेहरू युवा केंद्र गुमला द्वारा सोमवार को कृषि उत्पादन बाजार समिति परिसर में सतर्कता- जागरूकता सप्ताह का उदघाटन हुआ. मुख्य अतिथि डोमन राम मोची ने कहा कि भ्रष्टाचार देश के विकास में सबसे बड़ी बाधा है. यह दिनो दिन किसी बीमारी की तरह बढ़ती जा रही है . और जब तक लोग इससे बचाव के लिए जागरूकता नहीं होंगे, तब तक यह समस्या बनी रहेगी. एनवाइके की लेखापाल सुरीना टेटे ने कहा कि इस वर्ष जागरूकता सप्ताह 26 से 31 अक्टूबर तक मनाया जा रहा है. इस वर्ष इसका थीम गुड गर्वनेंस के लिए सर्तकता है. इसके लिए आवश्यक है. कि हमें अपने कार्यकलापो के प्रत्येक क्षेत्र में ईमानदारी व पारदर्शिता बनाये रखने के लिए निरंतर प्रयत्त्नशील रहना होगा. कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने सतर्कता की शपथ ली. मौके पर रमेश कुमार, चचंल कुमारी, आरती कुमारी, गीता कुमारी, सहित प्रखंड के राष्ट्रीय युवा कोर मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version