संस्कृति को संरक्षित करने की जरूरत : विधायक
संस्कृति को संरक्षित करने की जरूरत : विधायक गुमला. श्री दुर्गा पूजा सह मेला आयोजन समिति द्वारा लगने वाला सांस्कृतिक मेला खोरा में संपन्न हुआ. मेले में मुख्य अतिथि विधायक शिवशंकर उरांव व विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय स्तर के राजी दीवान खुदी भगत दुखी थे. विधायक ने कहा कि हमें अपनी संस्कृति को बचाना है. तभी […]
संस्कृति को संरक्षित करने की जरूरत : विधायक गुमला. श्री दुर्गा पूजा सह मेला आयोजन समिति द्वारा लगने वाला सांस्कृतिक मेला खोरा में संपन्न हुआ. मेले में मुख्य अतिथि विधायक शिवशंकर उरांव व विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय स्तर के राजी दीवान खुदी भगत दुखी थे. विधायक ने कहा कि हमें अपनी संस्कृति को बचाना है. तभी हम जीवित रह सकते हैं. राजी दीवान खुदी भगत ने पडहा व्यवस्था पर विस्तार से प्रकाश डाला. मेला संपन्न होने के बाद 24 अक्तूबर की रात सरगम म्युजिकल ग्रुप बसिया द्वारा नागपुरी का रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. मौके पर बम्हनी, अडियाटोली, अंबाटोली, नीमटोली, बरिसा, कठियाटोली, भकुवाटोली, धोधरा, टंगराटोली, अरमई महुआटोली आदि के गांव के खोडहा दल ने अपनी सहभागिता निभायी. मौके पर मनमोहन सिंह, गोदल सिंह, राम विलास साहू, लालो कुमारी लकड़ा, सत्यभामा देवी, लक्ष्मीकांत बडाइक, कृष्णा साहू, फकीर उरांव, महेश उरांव, श्याम संदुर साहू सहित सैकडों ग्रामीण मौजूद थे.