सड़क हादसे में पांच लोग घायल
सड़क हादसे में पांच लोग घायल गुमला/घाघरा. दो अलग अलग सड़क हादसे में पांच लोग घायल हो गये. पहली घटना गुमला थाना के खरका गांव के समीप हुई. यहां बाइक से अनियंत्रित होकर गिरने से लोहरदगा निवासी सचिन उरांव व सचित उरांव घायल हो गये. ये लोग गुमला से अपने घर जा रहे थे. गाड़ी […]
सड़क हादसे में पांच लोग घायल गुमला/घाघरा. दो अलग अलग सड़क हादसे में पांच लोग घायल हो गये. पहली घटना गुमला थाना के खरका गांव के समीप हुई. यहां बाइक से अनियंत्रित होकर गिरने से लोहरदगा निवासी सचिन उरांव व सचित उरांव घायल हो गये. ये लोग गुमला से अपने घर जा रहे थे. गाड़ी की रफ्तार तेज थी. दोनों सड़क पर फेंका गये. दूसरी घटना घाघरा के करंजटोली के समीप घटी. यहां मारूति वैन व ट्रैक्टर के बीच टक्कर हुई है. इसमें बड़ा खटंगा गांव के नरसिंह महतो, सुनील महतो व बुरजू उरांव घायल हो गये. सभी घायलों को इलाज चल रहा है.