धार्मिक स्थल पर अतिक्रमण मंजूर नहींफोटो : 2 जिदो में ग्रामीणों के साथ बैठक करते बंधु तिर्कीकुडू (लोहरदगा). प्रखंड के जिदो ग्रांव में सोमवार को पूर्व मंत्री सह झाविमो नेता बंधु तिर्की ने ग्रामीणों के साथ बैठक की. बैठक का मुख्य उद्देश्य दो माह पूर्व जिदो के जतरा बगीचा में बीएसएनएल टावर निर्माण एवं पूर्व मंत्री समेत 400 ग्रामीणों पर हुए मामला दर्ज प्रकरण पर चर्चा की गयी. बंधु तिर्की ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि धार्मिक जमीन मसना, जतरा टांड़, श्मशान, महदनिया, देशवाली का विस्तार समेत अन्य धार्मिक स्थलों को अतिक्रमण नहीं होने देंगे. पड़हा, पड़हा बेल, पहान, पुजार के साथ जल्द बैठक करेंगे एवं प्रस्ताव लाया जायेगा कि धार्मिक स्थल का विवरण खतियान में दर्ज होना चाहिए. जिदो के ग्रामीणों की जीत हुई है. यहां जतरा टांड़ में बनने वाला टावर नहीं बनेगा. साथ ही चार सौ ग्रामीण पर जो मामजा दर्ज था वह भी समाप्त हो गया है. मुझे भी जमानत मिल गयी है. ग्रामीणों का साथ है. बैठक में मुख्य रूप से निवर्तमान मुखिया रमेश उरांव, इरशाद अंसारी, अरशद अंसारी, अजीम खान, रूपनारायण उरांव, चमरा उरांव, होसने उरांव, भजू उरांव, संजीत उरांव, चमरू उरांव, जितेंद्र उरांव समेत कई गांव के पहान, पुजार मौजूद थे.
BREAKING NEWS
धार्मिक स्थल पर अतक्रिमण मंजूर नहीं
धार्मिक स्थल पर अतिक्रमण मंजूर नहींफोटो : 2 जिदो में ग्रामीणों के साथ बैठक करते बंधु तिर्कीकुडू (लोहरदगा). प्रखंड के जिदो ग्रांव में सोमवार को पूर्व मंत्री सह झाविमो नेता बंधु तिर्की ने ग्रामीणों के साथ बैठक की. बैठक का मुख्य उद्देश्य दो माह पूर्व जिदो के जतरा बगीचा में बीएसएनएल टावर निर्माण एवं पूर्व […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement