धूमधाम से मनी लक्खी पूजा
धूमधाम से मनी लक्खी पूजा26 एसआईएम: 13- पूजा करते श्रद्धालु.सिमडेगा. जिले में बंगाली समुदाय द्वारा लक्खी पूजा धूमधाम से मनायी गयी. मौके पर लोगों द्वारा घरों को रंग-बिरंगे फूलों व बल्बों से सजाया गया था. घर के मुहाने पर रंगोली बनायी गयी थी. रात आठ बजे के बाद पूजा का आयोजन किया गया. पूजा-अर्चना के […]
धूमधाम से मनी लक्खी पूजा26 एसआईएम: 13- पूजा करते श्रद्धालु.सिमडेगा. जिले में बंगाली समुदाय द्वारा लक्खी पूजा धूमधाम से मनायी गयी. मौके पर लोगों द्वारा घरों को रंग-बिरंगे फूलों व बल्बों से सजाया गया था. घर के मुहाने पर रंगोली बनायी गयी थी. रात आठ बजे के बाद पूजा का आयोजन किया गया. पूजा-अर्चना के बाद प्रसाद का वितरण किया गया. काफी संख्या में लोगों को एक-दूसरे के घरों में जाकर प्रसाद ग्रहण करते तथा पूजा स्थल पर माथा टेकते देखा गया. पूजा को लेकर बच्चों में खासा उत्साह था. कई घरों में प्रसाद के रूप में खिचड़ी का वितरण किया गया.