निदेशक ने झारखंड स्थापना दिवस की तैयारी को लेकर दिये नर्दिेश
निदेशक ने झारखंड स्थापना दिवस की तैयारी को लेकर दिये निर्देश 26 एसआईएम: 11- विडियो कॉफे्रंसिंग में भाग लेते डीसी व अन्यसिमडेगा. कला-संस्कृति एवं खेलकूद विभाग के निदेशक ने झारखंड स्थापना दिवस की तैयारी को लेकर उपायुक्तों के साथ विडियों कांफ्रेसिंग की. बताया गया कि मौके पर जिला स्तरीय खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन […]
निदेशक ने झारखंड स्थापना दिवस की तैयारी को लेकर दिये निर्देश 26 एसआईएम: 11- विडियो कॉफे्रंसिंग में भाग लेते डीसी व अन्यसिमडेगा. कला-संस्कृति एवं खेलकूद विभाग के निदेशक ने झारखंड स्थापना दिवस की तैयारी को लेकर उपायुक्तों के साथ विडियों कांफ्रेसिंग की. बताया गया कि मौके पर जिला स्तरीय खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. यहां से चयनित प्रतिभागियों को राज्य स्तर पर अपना जौहर दिखाने का अवसर प्राप्त होगा. उत्कृष्ट टीमों को 15 नवंबर को स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री रघुवर दास सम्मानित करेंगे. एक से आठ नवंबर तक एस्ट्रोटर्फ मैदान में हॉकी मैच तथा अल्बर्ट एक्का स्टेडियम में फुटबॉल मैच का आयोजन किया जायेगा. यहां से चयनित टीम 11 से 14 नवंबर तक रांची में होनेवाली प्रतियोगिता में हिस्सा लेगी. वीडियो कांफ्रेसिंग में उपायुक्त के साथ उप विकास उपायुक्त विजय कुमार मुंजनी, जिला हॉकी संघ के महासचिव मनोज कोनबेगी, प्रतिमा बरवा, सत्यव्रत ठाकुर उपस्थित थे.