::: सफल प्रतिभागी पुरस्कृत किये गये

::: सफल प्रतिभागी पुरस्कृत किये गये सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल में कार्यक्रम.27 गुम 9 में छात्रा को पुरस्कृत करते अतिथिप्रतिनिधि, गुमलासरस्वती मंदिर स्कूल डीएसपी रोड गुमला में पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया. विभिन्न कक्षाओं में बेहतर अंक लानेवाले भैया-बहनों को भारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम का उदघाटन करते हुए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 27, 2015 6:42 PM

::: सफल प्रतिभागी पुरस्कृत किये गये सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल में कार्यक्रम.27 गुम 9 में छात्रा को पुरस्कृत करते अतिथिप्रतिनिधि, गुमलासरस्वती मंदिर स्कूल डीएसपी रोड गुमला में पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया. विभिन्न कक्षाओं में बेहतर अंक लानेवाले भैया-बहनों को भारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम का उदघाटन करते हुए बैंक के शाखा प्रबंधक वीरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि प्रत्येक वर्ष कक्षा में सर्वोत्तम अंक प्राप्त करनेवाले छात्रों को पुरस्कृत किया जाता है. क्योंकि ऐसे छात्रों के हाथों में भावी राष्ट्र का निर्माण होना है. खुशहाल एवं समृद्ध राष्ट्र की कल्पना को इन्हें ही पूरा करना है. कहा कि आप अच्छा करेंगे तो आगे बेहतर भविष्य होगा. मौके पर शिशु विज्ञान प्रदर्शनी में शिशु वर्ग में प्रथम कोमल कुमारी, द्वितीय लक्की, हिमांशु व तृतीय स्थान पर आयुष रहा. बालक वर्ग में प्रथम जया प्रिय दिव्या, द्वितीय रश्मि व तृतीय स्थान पर भास्कर रहा. वहीं कक्षा में सर्वोत्तम अंक लानेवाले छात्रों में वर्ग पांच में पारस सिंह, चार में राहुल कुमार, तीन में प्रशांत कुमारी, दो में अनुप उरांव, एक में सुशांत प्रसाद है. कार्यक्रम में विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य सुनील कुमार पाठक, शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य सुरेंद्र कुमार पाठक, विद्यालय के सचिव त्रिभुवन शर्मा, सहायक शाखा प्रबंधक बजरंग प्रसाद, विकास अधिकारी, प्रौशु प्रियदर्शी, संघ के जिला कार्यवाहक अजीत कुमार सिंह, आचार्य योगेंद्र मल्लिक, मीडिया प्रभारी भोलानाथ दास सहित कई लोग थे.

Next Article

Exit mobile version