::6::: चुनाव बहष्किार के बाद माइंस का उदघाटन
::6::: चुनाव बहिष्कार के बाद माइंस का उदघाटन विमरला पंचायत के ग्रामीण रोजगार व विकास नहीं होने से नाराज थेप्रभात खबर में समाचार छपने के बाद पहल हुई. एंबुलेंस भी दिया.27 गुम 28 में कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद व कंपनी के लोगप्रतिनिधि, घाघराघाघरा प्रखंड से 30 किमी दूर घोर उग्रवाद प्रभावित विमरला पंचायत के लोगों […]
::6::: चुनाव बहिष्कार के बाद माइंस का उदघाटन विमरला पंचायत के ग्रामीण रोजगार व विकास नहीं होने से नाराज थेप्रभात खबर में समाचार छपने के बाद पहल हुई. एंबुलेंस भी दिया.27 गुम 28 में कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद व कंपनी के लोगप्रतिनिधि, घाघराघाघरा प्रखंड से 30 किमी दूर घोर उग्रवाद प्रभावित विमरला पंचायत के लोगों ने विकास व रोजगार नहीं मिलने से नाराज होकर पंचायत चुनाव का बहिष्कार करने का निर्णय लिया था. जनता की मांग व निर्णय का समाचार प्रभात खबर ने प्रमुखता के साथ छापा था. समाचार छपने के बाद सरकार व प्रशासन हरकत में आया. मंगलवार को विमरला में माइंस का उदघाटन कर स्थानीय लोगों को रोजगार देने की शुरूआत कर दी गयी है. उदघाटन मुख्य अतिथि राज्य सभा सांसद धीरज प्रसाद साहू ने किया. मौके पर विमरला पंचायत के लोगों के लिए एक एंबुलेंस भी दिया गया. जिससे लोग अब एंबुलेंस से अस्पताल आ-जा सकते हैं. गांव के लोगों ने राज्यसभा सांसद को क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराते हुए दूर करने की मांग की है. इसपर श्री साहू ने कहा कि जरूरत के अनुसार इस क्षेत्र में विकास के काम होंगे. क्योंकि इस क्षेत्र में रोजगार सृजन करना हमारे बड़े भाई व रांची संसदीय क्षेत्र के पूर्व सांसद शिव प्रसाद साहू का अधूरा सपना था. जिसे आज पूरा करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है. अब लोगों को रोजगार के लिए पलायन नहीं करना पड़ेगा. कंपनी के संयुक्त सचिव बीके झा को ईमानदारी पूर्वक क्षेत्र से खनन करने के साथ-साथ क्षेत्र का समुचित विकास करने का निर्देश दिया है. मौके पर सुशील हुजूर, राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि अशोक यादव, पठारी ट्रक ऑनर एसोसिएशन के धर्मेंद्र कुमार, मनोज जयसवाल, किशोर कुमार जयसवाल, संजय सिंह, मुंद्रिका यादव, मुन्ना साहू, मोहम्मद आदिल, मोहम्मद शकील, एचके चौधरी, गोपाल यादव, अभय साहू, अजय साहू, श्रवण साहू, श्याम साहू सहित कई लोग मौजूद थे.हिंडालको ने काम नहीं किया कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों ने हिंडालको कंपनी पर क्षेत्र का विकास नहीं करने का आरोप लगाया है. 40 वर्षो से हिंडालको खनन का काम कर रही है. पर आज तक किसी प्रकार का बुनियादी सुविधा उपलब्ध नहीं करायी है. कंपनी बस उसी सड़क को बनवायी है, जिस सड़क से उसकी गाड़ी गुजरती है. गांवों में बुनियादी सुविधा स्वास्थ्य, स्कूल, सिचाई, पेयजल, सड़क, बिजली की सुविधा कराये बगैर खनन कार्य अगर कंपनी करेगी तो इसका पुरजोर विरोध किया जाएगा. विमरला में आदिम जनजातियों की एक बड़ी संख्या है. उन्हें विकास योजनाओं का लाभ मिले.खेल मैदान बनाने का वादा कियेराज्यसभा सांसद ने अपने सांसद कोष से क्षेत्र में खेल का मैदान के साथ-साथ खिलाड़ियों के लिए खेल सामग्री मुहैया कराने का आश्वासन दिया है. साथ ही उन्होंने कहा है कि इस क्षेत्र से मेरा पुराना रिश्ता है. जिस भी तरह की कठिनाई आयेगी उसे दूर करने का पूरा प्रयास किया जायेगा.