गांव के चौपाल में राजनीतिक गरमी
गांव के चौपाल में राजनीतिक गरमीभंडरा/ लोहरदगा. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर गांव के चौपाल की राजनीतिक गरमी बढ़ गयी है. पंचायत में मुखिया, पंचायत समिति सदस्य एवं वार्ड सदस्य की चुनाव को लेकर जोड़-तोड़ की गुटबाजी की जा रही है. पंचायत चुनाव में अधिकतर सीट महिलाओं के लिए आरक्षित किये जाने के बाद महिलाओं […]
गांव के चौपाल में राजनीतिक गरमीभंडरा/ लोहरदगा. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर गांव के चौपाल की राजनीतिक गरमी बढ़ गयी है. पंचायत में मुखिया, पंचायत समिति सदस्य एवं वार्ड सदस्य की चुनाव को लेकर जोड़-तोड़ की गुटबाजी की जा रही है. पंचायत चुनाव में अधिकतर सीट महिलाओं के लिए आरक्षित किये जाने के बाद महिलाओं के साथ-साथ उनके पति भी भाग दौड़ में शामिल हैं. महिला प्रत्याशियों के लिए जाति प्रमाण पत्र एक समस्या बन कर आयी है. पंचायत चुनाव में जाति प्रमाण पत्र महिलाओं के मायके का होना अनिवार्य कर दिया गया है जो महिला प्रत्याशियों के लिए समस्या उत्पन्न कर रही है. प्रखंड एवं अंचल कार्यालयों में जाति प्रमाण पत्र, आवासीय प्रमाण पत्र बनाने के लिए रोजाना भीड़ लग रही है. दूसरी ओर प्रखंड प्रशासन द्वारा आचार संहिता का अनुपालन का आदेश सभी पंचायत के पंचायत सचिव को निर्गत किया जा चुका है. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जातिवार आरक्षण में असमानता भी आम लोगों को परेशान कर रहा है. प्रखंड स्तर पर चुनाव कोषांग बना कर चुनाव से संबंधित कार्य का निष्पादन करने में कर्मी जुटे हुए हैं. चुनाव कोषांग में गांव के लोग चुनाव से संबंधित जानकारी लेने आ रहे हैं. चुनाव कोषांग में मतदाता सूची उपलब्ध करा दी गयी है.