लाठी से पीट कर चाचा को घायल किया
लाठी से पीट कर चाचा को घायल किया सिमडेगा. बीरू थाना क्षेत्र के बानाबिरा हाथाबाड़ी में भतीजे ने लाठी से पीट कर चाचा को गंभीर रूप से घायल कर किया. जानकारी के मुताबिक निरंजन टोप्पो अपने घर के पास स्थित खेत में कुआं खोदवाने का काम कर रहा था. इसी क्रम में उसका भतीजा जॉर्ज […]
लाठी से पीट कर चाचा को घायल किया सिमडेगा. बीरू थाना क्षेत्र के बानाबिरा हाथाबाड़ी में भतीजे ने लाठी से पीट कर चाचा को गंभीर रूप से घायल कर किया. जानकारी के मुताबिक निरंजन टोप्पो अपने घर के पास स्थित खेत में कुआं खोदवाने का काम कर रहा था. इसी क्रम में उसका भतीजा जॉर्ज टोप्पो वहां पहुंचा. किसी बात को लेकर दोनों में कहा-सुनी हुई. आवेश में आकर जॉर्ज टोप्पो ने अपने चाचा निरंजन टोप्पो को लाठी से पीट कर घायल कर दिया. स्थनीय लोगों ने घायल निरंजन टोप्पो को सदर अस्पताल पहुंचाया. इस संबंध में निरंजन ने थाना में प्राथमिक दर्ज करा दी है.