Advertisement
97 प्रत्याशियों ने परचा दाखिल किया
गुमला : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव-2015 के नामांकन के दूसरे दिन मंगलवार को गुमला समाहरणालय भवन, प्रखंड मुख्यालय कार्यालय परिसर, टीपीसी भवन और अनुमंडल कार्यालय परिसर में प्रत्याशियों की भीड़ लगी रही. मंगलवार को गुमला और पालकोट प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों और वार्डों के लिए कुल 97 प्रत्याशियों ने नामांकन परचा दाखिल किया. जिप सदस्य […]
गुमला : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव-2015 के नामांकन के दूसरे दिन मंगलवार को गुमला समाहरणालय भवन, प्रखंड मुख्यालय कार्यालय परिसर, टीपीसी भवन और अनुमंडल कार्यालय परिसर में प्रत्याशियों की भीड़ लगी रही. मंगलवार को गुमला और पालकोट प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों और वार्डों के लिए कुल 97 प्रत्याशियों ने नामांकन परचा दाखिल किया.
जिप सदस्य के लिए नौ, मुखिया के लिए गुमला प्रखंड से 20 व पालकोट प्रखंड से 11, वार्ड सदस्य के लिए गुमला से 34 व पालकोट से 13 तथा पंचायत समिति सदस्य के लिए गुमला से पांच व पालकोट प्रखंड से पांच प्रत्याशियों ने परचा दाखिल किया. इसमें कई प्रत्याशी ऐसे भी थे, जो ढोल-नगाड़ा के साथ सैकड़ों समर्थकों को लेकर परचा दाखिल करने पहुंचे थे.
जिप सदस्य : नौ सदस्यों ने परचा भरा : माहरणालय स्थित निर्वाची पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता अशोक कुमार शाह के समक्ष जिप सदस्य के गुमला पूर्वी क्षेत्र से त्रिलोकी चौधरी (भोला), गुमला मध्य से अमान उल्लाह (गोल्डेन), पालकोट उत्तरी से मंगल भोक्ता, गुमला मध्य से रमेश प्रसाद, पालकोट दक्षिणी से कुंवर राम नगेशिया, पालकोट उत्तरी से बिहारी नायक, गुमला उत्तरी से कृपालता देवी, गुमला उत्तरी से इंदु देवी और पालकोट से प्रदीप सोरेंग ने परचा दाखिल किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement