:4:::: 85 एसएसजी ग्रुप को मिला ऋण

:4:::: 85 एसएसजी ग्रुप को मिला ऋण 28 गुम 28 में, मंच पर बैठे अतिथि.रायडीह. बीओआइ एवं महिला विकास मंडल द्वारा बुधवार को एसएस हाई स्कूल मैदान में एसएसजी क्रेडिट लिंकेज शिविर का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि एलडीएम एसडी घोषाल व विशिष्ट अतिथि वित्तीय सलाहकार एनके शाही ने संयुक्त रूप से दीप जला कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 28, 2015 6:35 PM

:4:::: 85 एसएसजी ग्रुप को मिला ऋण 28 गुम 28 में, मंच पर बैठे अतिथि.रायडीह. बीओआइ एवं महिला विकास मंडल द्वारा बुधवार को एसएस हाई स्कूल मैदान में एसएसजी क्रेडिट लिंकेज शिविर का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि एलडीएम एसडी घोषाल व विशिष्ट अतिथि वित्तीय सलाहकार एनके शाही ने संयुक्त रूप से दीप जला कर किया. शिविर में रायडीह शाखा से कुल 62 व मांझाटोली शाखा से 23 एसएसजी समूहो को 50- 50 हजार का ऋण वितरण किया गया. श्री घोषाल ने कहा कि यह ऋण महिला समूहों को स्वरोजगार कर आत्मनिर्भर बनने के लिए दिया गया है. आप सभी इसका सदुपयोग कर आत्म निर्भर बने. वहीं एलडीएम ने बीओआइ बैंक द्वारा कम समय में महिला ग्रुपों को ऋण मुहैया कराने पर प्रशंसा प्रकट करते हुए ब्रांच को पुरस्कृत किया गया. मौके पर रंजन अनिल लकड़ा, कुमारी दिव्या, नेहा गुप्ता, रूपाली कुमारी, रंजीत गुप्ता, प्रकाश कुमार, श्वेता देवी, रजनी मिंज आदि मौजूद थीं.

Next Article

Exit mobile version