कस्किो व पेशरार प्रखंड में जिला परिषद के सदस्य के लिए चार प्रपत्र की बक्रिी हुई
किस्को व पेशरार प्रखंड में जिला परिषद के सदस्य के लिए चार प्रपत्र की बिक्री हुई लोहरदगा. पंचायत चुनाव को लेकर सरगरमी तेज होती जा रही है. जिला परिषद सदस्य के लिए चार नामांकन प्रपत्र की बिक्री हुई. जिसमें एक पेशरार के लिए और तीन किस्को प्रखंड के लिए हुई. पेशरार से द्रौपदी देवी ने […]
किस्को व पेशरार प्रखंड में जिला परिषद के सदस्य के लिए चार प्रपत्र की बिक्री हुई लोहरदगा. पंचायत चुनाव को लेकर सरगरमी तेज होती जा रही है. जिला परिषद सदस्य के लिए चार नामांकन प्रपत्र की बिक्री हुई. जिसमें एक पेशरार के लिए और तीन किस्को प्रखंड के लिए हुई. पेशरार से द्रौपदी देवी ने परचा दाखिल किया, वहीं किस्को से सुमन भगत ने परचा भरा. पंचायत समिति सदस्य के लिए पेशरार प्रखंड में सात एवं किस्को में 12 प्रपत्र बिके. जिसमें पेशरार प्रखंड के तहत सीरम के लिए प्रमोद उरांव एवं सियामूल अंसारी, रोरद पंचायत के लिए लाली कुजूर एवं परहेपाट पंचायत के लिए बसंती भगत ने नामांकन पत्र दाखिल किया. वहीं किस्को प्रखंड के किस्को पंचायत के लिए अनुराधा सिंह, अकबरी बीबी एवं अबुशमा ने तथा नवाडीह पंचायत के लिए असफाक अंसारी ने नामांकन दाखिल किया. पेशरार प्रखंड में मुखिया के लिए नौ प्रपत्र बिके जिसमें आठ लोगों ने नामांकन पत्र दाखिल भी किया. इसके तहत तुइमू पंचायत से रामकिशुन भगत, लखन असुर, चारो खेरवार एवं सीताराम उरांव, सीरम पंचायत से चित्ररेखा देवी, मंगलावती देवी, कबली देवी, रोरद पंचायत से सावित्री किसान ने नामांकन पत्र दाखिल किया. पेशरार प्रखंड में वार्ड सदस्य के लिए कुल 16 प्रपत्र बिके जिसमें सात लोगों ने प्रपत्र दाखिल किया. वहीं किस्को प्रखंड में मुखिया के लिए 10 प्रपत्र बिके जिसमें आठ लोगों ने परचा दाखिल किया. इसके तहत हिसरी से सूचित्रा भगत, बेटहट से अलौकी देवी, अरेया से विपता उरांव, बगडू से दीपक लकड़ा, नवाडीह से अल्फ्रेड पाल मिंज, देवदरिया से रीमा देवी, परहेपाट से ललिमा भगत, पाखर से दसमी देवी ने नामांकन पत्र दाखिल किया. इसी तरह किस्को प्रख्ंाड में वार्ड सदस्य के लिए 36 प्रपत्र बिके जिसमें 24 लोगों ने नामांकन पत्र भरकर जमा भी कर दिया. इधर किस्को एवं पेशरार प्रखंड क्षेत्रों में चुनाव को लेकर सरगरमी तेज हो गयी है. आज नामांकन करेंगे हुसैनकिस्को प्रखंड के खरकी पंचायत समिति के लिए हुसैन अंसारी दोपहर एक बजे नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. नामांकन पत्र दाखिल करने की तैयारियां पूरी हो चुकी है और नामांकन के समय उनके सैकड़ों समर्थक भी साथ होंगे.