डाक घर कोर बैंकिंग सस्टिम का उदघाटन
डाक घर कोर बैंकिंग सिस्टम का उदघाटन फोटो- एलडीजीए-3 उदघाटन करते अतिथि. लोहरदगा. अपर बाजार डाक घर में कोर बैंकिंग सिस्टम शुरू की गयी. कार्यालय का उदघाटन अनुमंडल डाक निरीक्षण अनुप कुमार एवं पोस्ट मास्टर उपेंद्र प्रसाद ने फीता काट कर किया. डाक निरीक्षक ने कहा कि पोस्टऑफिस में भी अब कोर बैंकिंग की सुविधा […]
डाक घर कोर बैंकिंग सिस्टम का उदघाटन फोटो- एलडीजीए-3 उदघाटन करते अतिथि. लोहरदगा. अपर बाजार डाक घर में कोर बैंकिंग सिस्टम शुरू की गयी. कार्यालय का उदघाटन अनुमंडल डाक निरीक्षण अनुप कुमार एवं पोस्ट मास्टर उपेंद्र प्रसाद ने फीता काट कर किया. डाक निरीक्षक ने कहा कि पोस्टऑफिस में भी अब कोर बैंकिंग की सुविधा ग्राहकों को दी जायेगी. मौके पर सीताराम शर्मा, मनोज कुमार दास, धनंजय अग्रवाल, सीयाराम महतो, सुरेश साहू, राम किशोर महतो, रवि कु मार, अजय कुमार, रंजन कुमार, सुधा देवी आदि मोैजूद थे.