पत्थर से कूच कर अधेड़ की हत्या प्रतिनिधि, घाघराघाघरा थाना क्षेत्र के बदरी गांव निवासी 40 वर्षीय एतवा उरांव की पत्थर से कूचकर हत्या कर दी गयी. उसका शव बुधवार को पुटो पोखरा के समीप से पुलिस ने बरामद किया है. वह मंगलवार को दिन के तीन बजे से गायब हुआ था. बुधवार को पुलिस को सूचना मिली कि पुटो के समीप शव है. इसके बाद पुलिस गांव गयी और शव बरामद किया. हत्या किसने व क्यों की है, अभी तक इसका पता नहीं चला है. पुलिस परिजन व स्थानीय लोगों से पूछताछ की है. फिर भी सुराग नहीं मिला है. आशंका व्यक्त की जा रही है कि आपसी विवाद में एतवा की हत्या की गयी है. परिजनों के अनुसार एतवा घर से निकला तो फिर नहीं लौटा. देर रात व सुबह को परिजन काफी खोजबीन किये.
पत्थर से कूच कर अधेड़ की हत्या
पत्थर से कूच कर अधेड़ की हत्या प्रतिनिधि, घाघराघाघरा थाना क्षेत्र के बदरी गांव निवासी 40 वर्षीय एतवा उरांव की पत्थर से कूचकर हत्या कर दी गयी. उसका शव बुधवार को पुटो पोखरा के समीप से पुलिस ने बरामद किया है. वह मंगलवार को दिन के तीन बजे से गायब हुआ था. बुधवार को पुलिस […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है