लीड :9:::: 327 प्रत्याशियों ने परचा दाखिल किया
लीड :9:::: 327 प्रत्याशियों ने परचा दाखिल किया नामांकन का तीसरा दिनजिला परिषद के लिये चार एवं पंचायत समिति सदस्य के लिये 47 परचे भरे गयेफोटोफाइल:28एसआइएम:1-परचा दाखिल करते जिप प्रत्याशी.2-नामांकन करते पंसस प्रत्याशी.10-पाकरटांड़ में नामांकन करते मुखिया प्रत्याशीप्रतिनिधिसिमडेगा. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण के नामांकन के तीसरे दिन विभिन्न पदों के लिए कुल 327 […]
लीड :9:::: 327 प्रत्याशियों ने परचा दाखिल किया नामांकन का तीसरा दिनजिला परिषद के लिये चार एवं पंचायत समिति सदस्य के लिये 47 परचे भरे गयेफोटोफाइल:28एसआइएम:1-परचा दाखिल करते जिप प्रत्याशी.2-नामांकन करते पंसस प्रत्याशी.10-पाकरटांड़ में नामांकन करते मुखिया प्रत्याशीप्रतिनिधिसिमडेगा. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण के नामांकन के तीसरे दिन विभिन्न पदों के लिए कुल 327 प्रत्याशियों ने परचा दाखिल किये. जिला परिषद के लिये कुरडेग के पूर्व जिप सदस्य सीमा सीता एक्का सहित कुल चार प्रत्याशियों ने नामांकन किया. इसमें सभी प्रत्याशी कुरडेग के ही हैं. उक्त प्रत्याशियों ने अपर समाहर्ता नागेंद्र कुमार सिन्हा के समक्ष परचा दाखिल किया. यहां पर सहायक निर्वाची पदाधिकारी के रूप में जिला कल्याण पदाधिकारी रामेश्वर चौधरी एवं कार्यपालक दंडाधिकारी उषा मुुंडू उपस्थित थे. वहीं पंचायत समिति सदस्य के लिये एसडीओ दिलेश्वर महतो के समक्ष 47 प्रत्याशियों ने परचा दाखिल किया. इसमें केरसई प्रखंड के सात, सिमडेगा प्रखंड के 19, पाकरटांड़ प्रखंड के पांच एवं कुरडेग प्रखंड के 16 प्रत्याशी शामिल हैं. यहां पर सहायक निर्वाची पदाधिकारी के रूप में उप समाहर्ता जेम्स सुरीन, सहायक सांख्यिकी पदाधिकारी उमा शंकर बड़ाइक, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी पवन कुमार महतो, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी हरिश्चंद्र भगत उपस्थित थे. मुखिया के पद के लिये कुल 79 एवं वार्ड सदस्य के लिये कुल 197 प्रत्याशियों ने नामांकन किया. सिमडेगा में 89 ने नामांकन किया सिमडेगा प्रखंड में कुल 89 प्रत्याशियों ने परचा दाखिल किया. इसमें मुखिया पद के लिये 32 एवं वार्ड सदस्य के लिये 57 प्रत्याशी शामिल हैं. प्रत्याशियों ने सीओ संजय सिंह एवं बीडीओ बंधन लौंग के समक्ष परचे दाखिल किये. यहां पर सहायक निर्वाची पदाधिकारी के रूप में अंचल निरीक्षक देवनाथ यादव, प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी कृष्ण कुमार चौधरी, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी वकील मरांडी, जेएसएस राजेश कुमार पंजीयार उपस्थित थे. पाकरटांड़ में 46 परचे दाखिलपाकरटांड़ प्रखंड में पूर्व पुलिस इंस्पेक्टर श्याम बड़ाइक सहित कुल 46 प्रत्याशियों ने परचे दाखिल किये. इसमें मुखिया के लिये 11 एवं वार्ड सदस्य के लिये 35 प्रत्याशी शामिल है. प्रत्याशियों ने बीडीओ जोन टूडू के समक्ष परचा दाखिल किया. यहां पर निर्वाची पदाधिकारी के रूप में बीइइओ सुशील कुमार सिंह, कनीय अभियंता सुनील कुमार बेसरा, कनीय अभियंता कुमार गौरव, कनीय अभियंता पंचानंद पंडित उपस्थित थे. केरसई में कुल 72 ने परचे भरेकेरसई प्रखंड में कुल 72 प्रत्याशियों ने परचे भरे. इसमें मुखिया के लिये 15 एवं वार्ड सदस्य के लिये 57 प्रत्याशी शामिल हैं. प्रत्याशियों ने बीडीओ दिनेश कुमार के समक्ष परचा दाखिल किया. यहां पर सहायक निर्वाची पदाधिकारी के रूप में प्रखंड कल्याण पदाधिकारी धर्मदास मिंज, कनीय अभियंता सुरेंद्र राम, प्रखंड सहकारिता प्रसाद पदाधिकारी सुरेश नाथ शहदेव एवं महिला प्रसार पदाधिकारी कमला कुमारी उपस्थित थे. कुरडेग में 69 ने नामांकन कियाकुरडेग प्रखंड में कुल 69 प्रत्याशियों ने परचा दाखिल किया. इसमें मुखिया के लिये 21 एवं वार्ड सदस्य के लिये 48 प्रत्याशी शामिल हैं. प्रत्याशियों ने बीडीओ मनोज कुमार के समक्ष परचा भरा. यहां पर सहायक निर्वाची पदाधिकारी के रूप में महिला प्रसार पदाधिकारी कमला कुमारी, कनीय अभियंता ओम प्रकाश गुप्ता, प्रखंड सांख्यिकी पर्यवेक्षक राजकुमार एवं कनीय अभियंता सुनील कुमार उपस्थित थे.