:15:::: राज्य स्तर के लिए 15 प्रतिभागियों का चयन

:15:::: राज्य स्तर के लिए 15 प्रतिभागियों का चयन फोटो-एलडीजीए- 6 प्रदर्शनी का अवलोकन करती डीइओ. लोहरदगा. जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन उर्सुलाईन कॉन्वेंट बालिका उवि में हुआ. कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के चित्र पर पुष्पार्चन एवं दीप जला कर किया गया. मुख्य अतिथि डीइओ उर्मिला कुमारी मौजूद थी. निर्णायक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 28, 2015 7:54 PM

:15:::: राज्य स्तर के लिए 15 प्रतिभागियों का चयन फोटो-एलडीजीए- 6 प्रदर्शनी का अवलोकन करती डीइओ. लोहरदगा. जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन उर्सुलाईन कॉन्वेंट बालिका उवि में हुआ. कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के चित्र पर पुष्पार्चन एवं दीप जला कर किया गया. मुख्य अतिथि डीइओ उर्मिला कुमारी मौजूद थी. निर्णायक मंडली में एसएन तिवारी, प्रो डॉ राज कुमार सिंह, रामलखन सिंह यादव, प्रो डॉ आनंद कुमार ठाकुर, अजित कुमार गुप्ता, प्रो कल्याण कुमार सिंह, प्रो शशि कुमार गुप्ता शामिल थे. इस प्रदर्शनी में जिले के मध्य एवं उच्च विद्यालय के प्रतिभागियों ने 200 मॉडल के साथ भाग लिये. राज्य स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी तीन एवं 4 नवंबर को रांची में आयोजित होगा. इस प्रदर्शनी में सुमैया खातुन, कुणाल कुमार शर्मा, राखी रक्षा, रौशन कुमार साहू, इफत आफरीन, आशीष कुमार शाह, पंकज कुमार दास, शाहिना प्रवीण, रिया कुमारी, आकृति कुमारी, ज्योति कुमारी, आरती कुमारी, आकृति कुमारी, रंजनी उरांव, बंदना तिर्की को चयनित किया गया. मंच का संचालन किनेश्वर साहू ने किया. मौके पर कल्पना , अनुपमा , कंचन, अनिल कुमार, धनेश महतो, रेखा सोनी, अनिता रानी, सिस्टर हेलेन, सिस्टर अश्रिता, श्याम सुंदर कुमार, शैलेंद्र कुमार सुमन, अनुल अंसारी, अजय प्रजापति, पुष्कर महतो, किशोर कुमार वर्मा, राज किशोर साहू, महावीर विद्यार्थी आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version