बैलेट बॉक्स से होगा चुनाव
बैलेट बॉक्स से होगा चुनाव चैनपुर. बारवे उच्च विद्यालय के सभागार में पंचायत चुनाव को लेकर शिक्षकों का प्रखंड स्तरीय प्रशिक्षण दिया गया. मुख्य प्रशिक्षक उमेश कुमार वर्मा ने चुनाव से संबंधित विभिन्न कार्यों की विस्तृत जानकारी दी. कहा कि चुनाव बैलेट बॉक्स और मतपत्र द्वारा होगा. मतदान सामग्री लेने में बरती जानेवाली सावधानी मतदान […]
बैलेट बॉक्स से होगा चुनाव चैनपुर. बारवे उच्च विद्यालय के सभागार में पंचायत चुनाव को लेकर शिक्षकों का प्रखंड स्तरीय प्रशिक्षण दिया गया. मुख्य प्रशिक्षक उमेश कुमार वर्मा ने चुनाव से संबंधित विभिन्न कार्यों की विस्तृत जानकारी दी. कहा कि चुनाव बैलेट बॉक्स और मतपत्र द्वारा होगा. मतदान सामग्री लेने में बरती जानेवाली सावधानी मतदान से संबंधित बक्से को खोलना, सील करने व विभिन्न प्रकार के पैकेट्स तैयार करने के बारे में बताया गया. मौके पर बीडीओ कुमार बंधु कच्छप, अंचलाधिकारी सुमंत तिर्की, संजय सुरीन, कपिलदेव राय, कामेश्वर मुंडा, अलबीना तिर्की, कुसुम लकड़ा, प्रसन्न कुजूर सहित कई लोग थे.