22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधायक व सांसद गहरी नींद में हैं : अध्यक्ष

विधायक व सांसद गहरी नींद में हैं : अध्यक्ष गुमला जिला को सुखाड़ घोषित करने की मांग को लेकर महाधरना.29 गुम 8 में महाधरना में भूषण तिर्की व अन्यप्रतिनिधि, गुमलागुमला जिला को सुखाड़ घोषित करने की मांग को लेकर झामुमो ने गुरुवार को कचहरी परिसर में महाधरना दिया. सभी 12 प्रखंड से झामुमो के नेता […]

विधायक व सांसद गहरी नींद में हैं : अध्यक्ष गुमला जिला को सुखाड़ घोषित करने की मांग को लेकर महाधरना.29 गुम 8 में महाधरना में भूषण तिर्की व अन्यप्रतिनिधि, गुमलागुमला जिला को सुखाड़ घोषित करने की मांग को लेकर झामुमो ने गुरुवार को कचहरी परिसर में महाधरना दिया. सभी 12 प्रखंड से झामुमो के नेता भाग लिये. अध्यक्षता जिला अध्यक्ष सह पूर्व विधायक भूषण तिर्की ने की. उन्होंने कहा कि जिले के सभी 12 प्रखंडों में फसल सूख गया है. खेत में दरार पड़ गयी है. किसान चिंता में हैं. पलायन शुरू हो गया है. लेकिन दूसरी और भाजपा के विधायक व सांसद बेफिक्र हैं. ऐसे जनप्रतिनिधि से जनता की उम्मीद टूटते जा रही है. श्री तिर्की ने कहा कि जिस जिले के सांसद, स्पीकर व विधायक हों. उस जिले के किसान पलायन करे, यह दुख की बात है. सरकार से अन्य जिलों की तरह गुमला को भी सुखाड़ जिला घोषित कर गरीब किसानों के लिए राहत कार्य चलाने की मांग की है. धरना के बाद राज्यपाल के नाम उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा गया. मंच का संचालन रंजीत सिंह सरदार ने किया. कार्यक्रम में जेम्स तिर्की, जेपी सिंह, नुरुल होदा, रंजीत सिंह, बासिल तिर्की, लालदेव भगत, बिंदेश्वर साहू, विनोद साहू, मनोज तिर्की, सकीम अंसारी, मोख्तार, विनोद कुमार, हरिओम प्रसाद, राम लोहरा, रमेश लोहरा, छोटू खडि़या, शंकुतला देवी, मुन्नी देवी, कनेश्वरी देवी सहित कई लोग थे.लाउडस्पीकर बंद करायामहाधरना के दौरान झामुमो के नेता लाउडस्पीकर से भाषण दे रहे थे. वहीं पास एसडीओ कार्यालय में पंचायत चुनाव को लेकर नॉमिनेशन हो रहा था. लाउडस्पीकर की आवाज सुन कर एसडीओ ने जिला मत्स्य पदाधिकारी व कार्यपालक दंडाधिकारी विश्वभूजन पाठक को धरना स्थल भेजकर साउंड सिस्टम को बंद कराया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें