: नहीं बना जाति प्रमाण पत्र, आयोग को पत्र लिखा

: नहीं बना जाति प्रमाण पत्र, आयोग को पत्र लिखा 29 गुम 10 में शिकायत लेकर पहुंचे प्रत्याशीप्रतिनिधि, गुमलात्रिस्तरीय पंचायत चुनाव-2015 में गुमला प्रखंड क्षेत्र के जिला परिषद, मुखिया, पंसस और वार्ड के दर्जनों प्रत्याशी परेशान हैं. इन प्रत्याशियों की परेशानी का मुख्य कारण जाति प्रमाण पत्र है. ज्ञात हो कि पंचायत चुनाव में नामांकन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 29, 2015 6:22 PM

: नहीं बना जाति प्रमाण पत्र, आयोग को पत्र लिखा 29 गुम 10 में शिकायत लेकर पहुंचे प्रत्याशीप्रतिनिधि, गुमलात्रिस्तरीय पंचायत चुनाव-2015 में गुमला प्रखंड क्षेत्र के जिला परिषद, मुखिया, पंसस और वार्ड के दर्जनों प्रत्याशी परेशान हैं. इन प्रत्याशियों की परेशानी का मुख्य कारण जाति प्रमाण पत्र है. ज्ञात हो कि पंचायत चुनाव में नामांकन के समय प्रत्याशियों के विभिन्न प्रकार के कागजातों में जाति प्रमाण पत्र भी संलग्न करना है. चुनाव की तैयारी में जुटे लगभग पांच दर्जन से भी अधिक प्रत्याशियों ने गत 15 दिन पूर्व ही प्रखंड कार्यालय में जाति प्रमाण पत्र के लिए आवेदन जमा किया है. लेकिन अभी तक प्रमाण पत्र नहीं बन सका है. जिस कारण प्रत्याशियों में निराशा है. गुरुवार को भी जाति प्रमाण पत्र निर्गत नहीं होने के बाद सिलाफारी के दिलीप कुमार साहू, करुणा देवी, कसिरा के भिखु उरांव, खोरा की मंजू आशा एक्का, अंबोवा के मोहम्मद शरीफ अंसारी, मुरकुंडा के वीरेंद्र एक्का, हीरामुनी उरांव, ललिता मिंज, मीना साहू, कमला तिग्गा, जोगेंद्र साहू, दुर्गा साहू, शिवचरण प्रसाद, लालदेव बड़ाइक, मंगा उरांव आदि प्रत्याशियों ने चुनाव आयोग के नाम गुमला डीसी को मांग पत्र सौंपा है. जिसमें उल्लेखित है कि प्रथम चरण के चुनाव के लिए नामांकन की अंतिम तिथि 30 अक्तूबर तक निर्धारित है. वहीं नामांकन में जाति प्रमाण पत्र भी देना जरूरी है. लेकिन गत 15 दिनों पूर्व जमा करने के बाद भी अभी तक प्रमाण पत्र निर्गत नहीं किया गया है. जाति प्रमाण पत्र के बिना काफी संख्या में प्रत्याशी नामांकन करने से वंचित रह जायेंगे.

Next Article

Exit mobile version